मुरादाबाद : टीएमयू के छात्र ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद : टीएमयू के छात्र ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद,अमृत विचार। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी ( टीएमयू ) के एक छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। छात्र की अकाल मौत से परिजन बदहवास है। पाकबड़ा पुलिस छात्र द्वारा खुदकुशी करने के कारणों की तलाश में जुटी है। ‌ पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गुर एटा गांव कारा के रहने …

मुरादाबाद,अमृत विचार। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी ( टीएमयू ) के एक छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। छात्र की अकाल मौत से परिजन बदहवास है। पाकबड़ा पुलिस छात्र द्वारा खुदकुशी करने के कारणों की तलाश में जुटी है। ‌

पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गुर एटा गांव कारा के रहने वाले जी राज सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रवि पाल टीएमयू में जीएनएम ( जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी ) अंतिम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार शाम को घर से वक्त खेत की ओर निकला। कुछ देर बाद छात्र ने परिजनों से मोबाइल फोन पर संपर्क किया। रवि पाल ने तड़पते हुए बताया कि उसकी सांसें थमने वाली हैं। खेत में आकर उसने जहर निगल लिया है। यह सुनते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए। हवासी के हाल में वह मौके पर पहुंचे। रवि पाल खेत में तड़पता हुआ मिला। आनन-फानन में परिजनों ने उसे टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया। पूरी रात चले उपचार के बाद भी रवि पाल के तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।

शनिवार तड़के करीब चार बजे रवि पाल की सांसे टूट गई। अस्पताल प्रशासन ने छात्र के मौत होने की सूचना पाकबड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए फॉरेंसिक टीम ने जहर की पुड़िया मौके से बरामद की। मृतक के पास पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्र द्वारा खुदकुशी करने के कारणों का पता फिलहाल पुलिस नहीं लगा सकी है। ‌पोस्टमार्टम बाद सो मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महिला थानेदार की खामोशी से कटघरे में खाकी की कार्यप्रणाली, जानें पूरा मामला