मुरादाबाद : छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन

मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर बढ़ी छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब किसी भी हालत में ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रमुख स्टेशनों पर आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। ट्रेनों में छठ पूजा के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर बढ़ी छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब किसी भी हालत में ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रमुख स्टेशनों पर आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाएगी।
ट्रेनों में छठ पूजा के यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। भीड़ में अफरा-तफरी मचने की संभावना रहती है। मुरादाबाद रेल मंडल में चार नवंबर तक बिहार व पूर्वांचल जिलों के लिए दैनिक व छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत दैनिक व छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में अधिक भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान छोटी सी गलती से बड़ी दुर्घटना हो भी सकती है। जिसमें उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सभी मंडल रेल प्रबंधक को छठ पूजा के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।
निर्देश है कि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की वजह से अफरा-तफरी मचने से रोकने के लिए जीआरपी, आरपीएफ व अन्य स्टाफ को तैनात किया जाए। स्टेशनों पर आपात स्थिति में इलाज की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सक की तैनाती की जाये। किसी भी ट्रेन का प्लेटफार्म नहीं बदला जाए। जिस ट्रेन का प्लेटफार्म तय किया गया है, उस ट्रेन को उसी प्लेटफार्म पर रोका जाए।
सिर्फ आपात स्थिति में ही बदलेगा प्लेटफार्म
नई गाइडलाइन में कहा गया है कि जिस स्टेशन से ट्रेन बनकर चलती है वहां निर्धारित प्लेटफार्म पर ट्रेनों का ठहराव करें। आपात स्थिति को छोड़कर अन्य किसी भी हालात में प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा। सिर्फ लाइन खराब होने की स्थिति में ही प्लेटफार्म बदला जा सकता है और इसकी जानकारी भी कम से कम आधा घंटा पहले दी जाएगी।
14 नवंबर को होगी रेल प्रशासन व सांसदों की बैठक
मुरादाबाद। 14 नवंबर को रेल प्रबंधन और सांसदों के बीच बैठक होगी। पिछले साल हुई रेल प्रशासन और सांसदों की बैठक में सांसद डा. एसटी हसन ने पांच मुद्दे उठाए थे। जिसमें से एक का भी समाधान नहीं हुआ। यही स्थिति अमरोहा, बिजनौर, संभल संसदीय क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की भी है। अब रेल प्रबंधन लखनऊ और मुरादाबाद रेल मंडल की अलग-अलग बैठक आयोजित करेगा। यह बैठक लखनऊ में होगी। जबकि उत्तर रेलवे के ही फिरोजपुर, दिल्ली और अंबाला मंडल के सांसदों की बैठक दिल्ली में होगी। जिसके तहत रेलवे के अलग-अलग विभाग पिछली बैठक में सांसदों द्वारा बताए गए बिंदुओं पर किए गए कार्यों का ब्योरा जुटाने में लगे हैं।
छठ पूजा के त्योहार पर आने वाली भीड़ को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अलावा रेलवे पुलिस व रेलवे कर्मचारियों इसके तहत निर्देश भी जारी किए गए हैं। -अजय नंदन, डीआरएम
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सीटों के आरक्षण का इंतजार, निकाय चुनाव के लड़ाके तैयार