कन्नौज: चिरैयागंज मोहल्ले के मामले में अब पुलिस ने उपद्रवियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

कन्नौज: चिरैयागंज मोहल्ले के मामले में अब पुलिस ने उपद्रवियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

कन्नौज, अमृत विचार। चिरैयागंज मोहल्ले में हुए दो पक्षों में झगड़े के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक काफी गंभीर हैं। उनके निर्देश पर पुलिस की तरफ से 15 उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें पुलिस से धक्कामुक्की कर एक उपद्रवी को छुड़ाते हुए सरकारी काम बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। …

कन्नौज, अमृत विचार। चिरैयागंज मोहल्ले में हुए दो पक्षों में झगड़े के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक काफी गंभीर हैं। उनके निर्देश पर पुलिस की तरफ से 15 उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें पुलिस से धक्कामुक्की कर एक उपद्रवी को छुड़ाते हुए सरकारी काम बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले पीड़ित की तरफ से आठ नामजद समेत 15 पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

बताते चलें कि चिरैयागंज की कांशीराम कालोनी में मंगलवार की रात एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना में नखासा मोहल्ला निवासी निखिल मिश्रा और कानून गोयान निवासी चित्रांशु शर्मा घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही कला चौकी इंचार्ज आनंद मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। पुलिस को देख हमलावर भाग निकले थे जबकि एक हत्थे चढ़ गया था।

आरोप है कि इस पर लौटे साथियों ने चौकी प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की कर साथी को छुड़ा लिया। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह भी भारी फोर्स के साथ पहुंच गए। बुधवार को घायल निखिल मिश्रा के पिता प्रेमचंद ने 15 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अब दूसरी रिपोर्ट कला चौकी इंचार्ज आनंद मिश्रा ने दर्ज कराई। इसमें कहा कि 15 उपद्रवियों ने धक्कामुक्की की और एक साथी को पुलिस हिरासत से छुड़ा ले गए। भीड़ ने सरकारी काम में बाधा डाली।

घटनास्थल व आसपास भारी पुलिस बल तैनात
दो दिन पहले शहर के चिरैयागंज मोहल्ले में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के बाद गुरुवार को भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मामले को लेकर एसपी का कहना है कि घटना में संलिप्त सभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर और रासुका की तैयारी है।

बताते चलें कि मोहल्ले की कांशीराम कालोनी में मंगलवार की रात दो समुदायों के बीच हुए झगड़े में सरिया, कुल्हाड़ी चलने के साथ पत्थरबाजी व फायरिंग के आरोप लगाए गए थे। घटना में दो लोग घायल हुए थे जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रकरण में एक घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद व सात-आठ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके साथ ही बुधवार की शाम तक पांच को गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद ही मौके पर व आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। गुरुवार को भी पूरा इलाका खाकी से पटा नजर आया।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि सेक्टर स्कीम के तहत घटनास्थल व आसपास के अलाके में छह इंस्पेक्टर, तीन सीओ, दो कंपनी पीएसी, स्वाट, एसओजी के अलावा भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल स्थितियां नियंत्रण में हैं। किसी ने भी अशांति फैलाने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: घर में घुसकर किसान को पीटा, हाथ तोड़ा

ताजा समाचार

24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज