दिल्ली की हवाओं में घुला प्रदूषण का जहर, AQI लेवल 323 पहुंचा, UP में भी दिखा असर
नई दिल्ली। दिल्ली की हवाओं में एक बार फिर प्रदूषण का जहर घुल गया है। राष्ट्रीय स्तर पर हवा की गुणवत्ता पर निगरानी रखने वाली सरकारी वेबसाइट की ओर से दिए गए आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो दिवाली के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे बुरा हाल दिल्ली और आसपास के क्षेत्र का रहा। …
नई दिल्ली। दिल्ली की हवाओं में एक बार फिर प्रदूषण का जहर घुल गया है। राष्ट्रीय स्तर पर हवा की गुणवत्ता पर निगरानी रखने वाली सरकारी वेबसाइट की ओर से दिए गए आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो दिवाली के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे बुरा हाल दिल्ली और आसपास के क्षेत्र का रहा।
देश की राजधानी में अधिकतर जगहों पर एक्यूआई 301-400 के बीच बना रहा, ज्यादातर 323 नोटिस किया गया। जो कि प्रदूषण के खऱाब स्तर को दर्शाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस प्रदूषण में ज्यादा देर निकलने से सांस की बीमारियां हो सकती हैं। एक्यूआई के 401 से ऊपर जाते ही हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच जाती है। इससे स्वस्थ लोगों पर तो सांस की बीमारी का खतरा होता है, साथ ही पहले से बीमार लोगों के लिए यह गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है।
समिति के अनुसार दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुणा अधिक वायु प्रदूषित दर्ज की गई है। रात एक्यूआई 770 दर्ज किया गया था। यह आईआईटी दिल्ली में 334, पूसा में 304, मथुरा रोड में 323, गुरूग्राम में 245, आर के पुरम 208, पंजाबी बाग में 202, दिल्ली विश्वविद्यालय में 365, ओखला में 262, गाजियाबाद में 278, दिल्ली एयरपोर्ट में 354 आनंद विहार में 374 एक्यूआई दर्ज किया।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के नए PM होंगे ऋषि सुनक, 180 से ज्यादा सांसदों का मिला समर्थन