बांदा: त्यौहार पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में श्रद्धालु समेत दो की मौत

बांदा: त्यौहार पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में श्रद्धालु समेत दो की मौत

बांदा, अमृत विचार । अमावस्या पर चित्रकूट पैदल दीपदान करने जा रहे अधेड़ को सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार …

बांदा, अमृत विचार । अमावस्या पर चित्रकूट पैदल दीपदान करने जा रहे अधेड़ को सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। एक अन्य घटना में तेज रफ्तार बाइक गिट्टी के ढेर में चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गिरवां थाना क्षेत्र के जखनी गांव निवासी बोधन प्रजापति (45) पुत्र भरथा शुक्रवार की रात अपने गांव के ही पांच लोगों के साथ पैदल चित्रकूट दीपावली में दीपदान करने जा रहा था। तभी नगनेधी गांव के पास सामने से आ रहे टेंपो ने बोधन और उसके बगल में चल रहे शिवनारयण (50) पुत्र फुलवा को टक्कर मार दी। इससे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख साथ में चल रहे अन्य श्रद्धालु लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनो को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद बोधन को मृत घोषित कर दिया। शिवनारायण का इलाज चल रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के छोटे पुत्र लवकुश ने बताया कि उसका पिता मजदूरी करता था। चित्रकूट दीपदान करने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। दूसरी घटना में कमासिन थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी कमलेश्वर सिंह उर्फ आशीष सिंह (26) पुत्र सुशील सिंह शुक्रवार की रात ओझा नगर स्थित एटीएम रुपया निकालने गया था। रात को वापस लौटते समय सामने से आ रहे वाहन की लाइट उसकी आंखों में लग गई। इससे आंख चौंधिया गई। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े गिट्टी के ढेर से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह काफी देर तक मौके पर ही पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पहले उसे उठाकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के पड़ोसी बउवा उर्फ श्रवण कुमार ने बताया कि आशीष के घर में निर्माण कार्य चल रहा था। मजदूरों को रुपया देने के लिए वह ओझा नगर एटीएम रुपया निकालने गया था। वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें-हमीरपुर: खाद को लेकर किसानों ने सड़क पर बैठ किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

Bareilly: किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका!
मुरादाबाद : पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में मंदिर जा रहे युवक के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती 
गुजरात: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट
मुंबई बम धमाका कांड: कोर्ट ने 32 साल बाद टाइगर मेमन की संपत्ति केंद्र को सौंपने का दिया आदेश
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, ओम बिरला ने जताई नराजी, कार्यवाही स्थगित