इटावा: त्यौहार से पहले मानदेय न मिलने पर कर्मचारियों ने जताया आक्रोश

इटावा: त्यौहार से पहले मानदेय न मिलने पर कर्मचारियों ने जताया आक्रोश

इटावा, अमृत विचार। बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारी दो महीनों से परेशान हैं। उन्हें सितंबर महीने का मानदेय भी अभी तक नहीं मिला है। अब दीपावली का त्यौहार सामने हैं। दीपावली से पहले मानदेय न मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मांगों से संबंधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता …

इटावा, अमृत विचार। बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारी दो महीनों से परेशान हैं। उन्हें सितंबर महीने का मानदेय भी अभी तक नहीं मिला है। अब दीपावली का त्यौहार सामने हैं। दीपावली से पहले मानदेय न मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मांगों से संबंधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल को सौंपा।

कर्मचारियों का कहना है कि जिले के तीनों खंडों में संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का सितंबर के महीने का मानदेय अभी तक नहीं आया है। अब दीपावली में सिर्फ एक दिन बचा है ऐसे में बिना पैसे के वे दीपावली कैसे मनाएं। काफी दिनों से अधिकारियों से मानदेय के भुगतान के लिए कह रहे हैं । अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

कर्मचारियों ने अविलंब मानदेय का भुगतान कराने की मांग की। कहा कि यदि शीघ्र मानदेय नहीं मिला तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे। उन्होंने कर्मचारियों से 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे काम लिए जाने का भी विरोध किया। इस मौके पर विनय सक्सेना, अमित कुमार, महेश कठेरिया, श्याम सिंह, अवधेश गोयल, राजीव शाक्य, आशीष गुप्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-अयोध्या : सरकारी चकाचौंध में भूले-बिसरे नजर आए धनवंतरि