ICC T20 WC 2022 : मौसम के तेवर हो रहे नरम, भारत-पाकिस्तान मैच से माहौल होगा गरम!

ICC T20 WC 2022 : मौसम के तेवर हो रहे नरम, भारत-पाकिस्तान मैच से माहौल होगा गरम!

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सुपर-12 मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस निगाहें जमाए बैठे हैं। लेकिन, इस मैच की सबसे बड़ी चिंता मौसम बनी हुई थी। मेलबर्न में लगातार बारिश हो रही थी। साथ ही …

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सुपर-12 मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस निगाहें जमाए बैठे हैं। लेकिन, इस मैच की सबसे बड़ी चिंता मौसम बनी हुई थी। मेलबर्न में लगातार बारिश हो रही थी। साथ ही 23 अक्टूबर यानी मैच की तारीख वाले दिन मेलबर्न में बारिश होने की संभावना थी। लेकिन, मेलबर्न का ताज़ा अपडेट सामने आया है। मेलबर्न में लंबे वक्त से बारिश रुकी हुई है। धूप भी निकल रही है और अब अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावनाएं काफी कम भी हैं।

Weather.Com के मुताबिक, 23 अक्टूबर को अब मेलबर्न में बारिश होने के आसार कम हो गए हैं। पहले दिन में जहां 80 फीसदी तक बारिश के आसार थे, अब वह 25 फीसदी के आसपास चले गए हैं। हालांकि, रविवार रात को अभी भी 90 फीसदी तक बारिश के आसार हैं। बता दें कि भारतीय समयानुसार भले ही दोपहर 1.30 बजे मैच हो रहा हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के वक्त के अनुसार यह मैच मेलबर्न में शाम 7 बजे शुरू होगा।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के जो सुपर-12 मुकाबले हैं, उनके लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। यानी अगर बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान का मैच टल जाता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच

  • 23 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
  • 27 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
  • 30 अक्टूबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ, शाम 4:30 बजे
  • 2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
  • 6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।

ये भी पढ़ें : केविन पीटरसन ने केएल राहुल की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज