हल्द्वानी: पटाखा दुकानों पर बच्चे बैठे मिले तो खैर नहीं

हल्द्वानी, अमृत विचार। पटाखा दुकानों पर बच्चों के बैठने की मनाही है। यानी दुकानदारी के लिए सिर्फ बालिग ही दुकान पर बैठ सकता है। इसके अलावा दुकानदार को दुकान लगाने से पहले प्रशासन द्वारा जारी हर नियम अपनाने होंगे। नियमों के उलंघन पर दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पटाखा दुकानों पर बच्चों के बैठने की मनाही है। यानी दुकानदारी के लिए सिर्फ बालिग ही दुकान पर बैठ सकता है। इसके अलावा दुकानदार को दुकान लगाने से पहले प्रशासन द्वारा जारी हर नियम अपनाने होंगे। नियमों के उलंघन पर दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।
अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम आर्या ने बताया कि फिलहाल पटाखा बाजार को एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में लगाया जा रहा है। जहां तीन दुकानों को अभी तक अनुमति दी गई है। दुकानदारों को स्पष्ट तौर पर यह बता दिया गया है कि दुकानों पर बच्चों को बैठाने की मनाही है। दुकानों पर दो सौ लीटर पानी के साथ एक कुंतल रेता भी रखा होगा। इसके अलावा एक फायर सिलेंडर और दुकान पर धूम्रपान निषेध का बोर्ड लगाना होगा। नियमों के उलंघन पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
मैदान में 24 घंटे मौजूद रहेगा फायर टेंडर
एफएसओ ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में 24 घंटे एक फायर टेंडर तैनात रहेगा। इसके साथ दमकल के चार सिपाही, एक हेड कांस्टेबल और फायर टेंडर का एक ड्राइवर मौजूद रहेगा। इसके अलावा फायर स्टेशन में और शहर कोतवाली में दमकल का एक वाहन हमेशा मौजूद रहेगा। ऊंचापुल पटाखा बाजार में एक दमकल वाहन, एक वाहन लालकुआं में मौजूद रहेगा। दो बैग पैक वाहन हमेशा शहर में राउंड पर होंगे और एक अतिरिक्त मिनी हाई प्रेशर वाहन रामनगर से मंगाया गया है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करें।