T20 WC 2022 : दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर, आयरलैंड ने सुपर-12 में बनाई जगह

T20 WC 2022 : दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर, आयरलैंड ने सुपर-12 में बनाई जगह

होबार्ट। आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी (16/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद ऊपरी क्रम की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के मैच में शुक्रवार को नौ विकेट से मात दी। दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि …

होबार्ट। आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी (16/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद ऊपरी क्रम की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के मैच में शुक्रवार को नौ विकेट से मात दी। दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि आयरलैंड ने भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश के साथ सुपर-12 के दूसरे ग्रुप में जगह बना ली है।

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 147 रन का दिया था लक्ष्य

वेस्टइंडीज ने ग्रुप-बी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन किंग (62 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। आयरलैंड ने 147 रन का लक्ष्य एक विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। पॉल स्टर्लिंग और एंड्र्यू बालबर्नी की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और 7.3 ओवर में 73 रन की साझेदारी की।

पॉल स्टर्लिंग- लोर्कन टकर ने की 77 रन की साझेदारी

कप्तान बालबर्नी 23 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद पॉल स्टर्लिंग ने विकेटकीपर लोर्कन टकर के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करके टीम को 15 गेंदें शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचाया। स्टर्लिंग ने 48 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 66 रन बनाये। टकर को 17 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 35 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। इससे पहले, वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन काइल मेयर्स का विकेट जल्दी गंवा दिया।

जॉनसन चार्ल्स ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे किंग ने वेस्ट इंडीज की पारी को यहां से संभाला और आखिरी ओवर तक विकेट पर खड़े रहे। किंग ने 48 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 62 रन बनाये। दूसरे छोर पर एविन लुइस (13), निकोलस पूरन (13) और रोवमैन पॉवेल (06) उनका साथ देने में असफल रहे और छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गये। ओडियन स्मिथ ने 12 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 19 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से डेलानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लुइस और पूरन के साथ-साथ पॉवेल का खतरनाक विकेट लिया। उन्होंने बल्लेबाजों को मैदान के बड़े हिस्से में शॉट खेलने के लिये मजबूर किया लेकिन कोई भी फील्डर को पार नहीं कर सका। मार्क एडेयर और सिमी सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें : T20 WC 2022 : नीदरलैंड की भी भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में एंट्री, सुपर-12 में होगी टक्कर

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में