बहराइच: विवेचना में लापरवाही पड़ी भारी, विवेचक निलंबित

बहराइच: विवेचना में लापरवाही पड़ी भारी, विवेचक निलंबित

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात में तैनात एक उप निरीक्षक ने दर्ज मुकदमे के मामले में वादी द्वारा कोई कार्यवाई न करवाने की रिपोर्ट लगा दी गई। जबकि पीड़ित कार्यवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा था। इस पर डीआईजी ने विवेचक को निलंबित कर दिया है। कोतवाली देहात में मेडिकल …

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली देहात में तैनात एक उप निरीक्षक ने दर्ज मुकदमे के मामले में वादी द्वारा कोई कार्यवाई न करवाने की रिपोर्ट लगा दी गई। जबकि पीड़ित कार्यवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा था। इस पर डीआईजी ने विवेचक को निलंबित कर दिया है।

कोतवाली देहात में मेडिकल कालेज के पूर्व सीएमएस डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह ने माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह के विरुद्ध जमीन कब्जा करने का मामला दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना कोतवाली के उप निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह द्वारा किया जा रहा था। विवेचक ने पूर्व सीएमएस द्वारा कोई कार्यवाई न किए जाने की रिपोर्ट लगा दी गाया।

जबकि पूर्व सीएमएस अधिकारियों के यहां मामले में करवाई की मांग को लेकर शिकायती पत्र दे रहे थे। इसकी जानकारी होने पर डीआईजी देवीपाटन मंडल उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने विवेचक को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के लिए गोंडा के एसपी को निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ में डेंगू डंक हावी, कोरोना पीछे छूटा, अस्पतालों में बेड फुल, जानिए कैसे बढ़ रही डेंगू मरीजाें की संख्या