देश में काेरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.24 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 20,572 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.24 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर छह लाख के करीब 5,92,031 पर …

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 20,572 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.24 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश भर में कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर छह लाख के करीब 5,92,031 पर पहुंच गया है।

मंत्रालय के मुताबिक कोरोना मरीजों की जांच प्रकिया में तेजी, संक्रमितों की जल्द पहचान और मरीजों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन से देश में काेरोना संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। मरीजों का उपचार उनके लक्षणों और बीमारी की गंभीरता के मुताबिक अस्पताल, कोविड देखभाल केंद्रों या होम आइसोलेशन में होता है।

देश में काेरोना संक्रमण के 3,19,840 सक्रिय मामले हैं जिससे सक्रिय संक्रमितों और रोगमुक्त हो चुके व्यक्तियों की संख्या का अंतर बढ़कर 2,72,191 हो गया है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए देश भर में 1,378 समर्पित कोविड अस्पताल, 3,077 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 10,351 कोविड देखभाल केंद्र हैं।

इन सबके पास कुल मिलाकर 21,738 वेंटिलेटर, 46,487 आईसीयू बेड और 1,65,361 ऑक्सीजन बेड हैं। केंद्र सरकार ने अब तक 230.98 लाख एन 95 मास्क, 123.56 पीपीई, 11,660 वेंटिलेटर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश  को वितरित किये हैं।

ताजा समाचार