प्रयागराज: डेंगू के मरीज को प्लाज्मा की जगह चढ़ा दिया मौसंबी का जूस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

प्रयागराज। प्रयागराज में दिनों दिन बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मरीज के परिजनों का आरोप है कि ब्लड बैंक ने उन्हें प्लाज्मा की जगह मौसम्बी का जूस दे दिया और झलवा के ग्लोबल …
प्रयागराज। प्रयागराज में दिनों दिन बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मरीज के परिजनों का आरोप है कि ब्लड बैंक ने उन्हें प्लाज्मा की जगह मौसम्बी का जूस दे दिया और झलवा के ग्लोबल हॉस्पिटल ने डेंगू के मरीज को मौसंबी का जूस ही चढ़ा दिया गया।
प्रयागराज में मानवता शर्मसार हो गयी।
एक परिवार ने आरोप लगाया है कि झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल ने डेंगू के मरीज प्रदीप पांडेय को प्लेटलेट्स की जगह मोसम्मी का जूस चढ़ा दिया।
मरीज की मौत हो गयी है।
इस प्रकरण की जाँच कर त्वरित कार्यवाही करें। @prayagraj_pol @igrangealld pic.twitter.com/nOcnF3JcgP
— Vedank Singh (@VedankSingh) October 19, 2022
इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि हमने सीएमओ के साथ एक टीम बना कर मौके पर भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट कुछ घंटें में में आ जाएगी। कहा कि यूपी में डेंगू के मरीज को फर्जी प्लाज्मा सप्लाई किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं आईजी प्रयागराज राकेश सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीजों को नकली प्लाज्मा सप्लाई किए जाने की रिपोर्ट की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक फर्जी ब्लड बैंक का भी भंडाफोड़ हुआ था और यह ‘मौसमी’ जूस था या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: महागुण मस्कट सोसायटी की 16वीं मंजिल लगी भीषण आग, सामान जलकर राख