निशाने पर कर्नाटक सरकार, कांग्रेस ने लॉन्च किया SayCM.com, जानें क्या है सेसीएम?

निशाने पर कर्नाटक सरकार, कांग्रेस ने लॉन्च किया SayCM.com, जानें क्या है सेसीएम?

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। जहां कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ‘सेसीएम क्यूआर कोड’ के साथ ‘SayCM.com’ वेबसाइट को लॉन्च कियाऔर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा। ये भी पढ़ें- …

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। जहां कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को ‘सेसीएम क्यूआर कोड’ के साथ ‘SayCM.com’ वेबसाइट को लॉन्च कियाऔर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें- King Cong: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के कप्तान, शशि थरूर से निकली हाथ की कमान

कर्नाटक में कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस राज्य की सत्ता फिर से हासिल करने की मशक्कत कर रही है। विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि भाजपा के 600 वादों में से 90 प्रतिशत अधूरे हैं। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने इसके तहत एक वेबसाइट जारी की है जिसमें इस अभियान का गीत भी है। कन्नड भाषा में लिखे गीत का शीर्षक है ‘क्या आपके पास जवाब है’?

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक कांग्रेस कम्युनिकेशंस डिवीजन के प्रमुख प्रियांक खड़गे ने सत्तारूढ़ भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा, ‘यदि केवल PayCM ही आपको बोलने के लिए प्रेरित करती है, तो हम आपकी विफलताओं का जवाब देने के लिए SayCM लॉन्च करेंगे।’ इसके बाद बुधवार को उन्होंने क्यूआर कोड लॉन्च किया, जो पेटीएम के समान दिखता है, लेकिन उपयोगकर्ता को SayCm.com पर ले जाएगा। बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस ने पहले ही SayCM के साथ पोस्टर प्रचार किया था।

वेबसाइट में उन सभी प्रश्नों को सूचीबद्ध किया गया है जो कांग्रेस ने अब तक भाजपा से पूछे हैं। विपक्षी पार्टी ने कहा, ‘अभी तक 50 में से एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं देने वाली भाजपा ने अपनी चुप्पी के जरिये अपनी गलती को स्वीकार लिया है।’ कर्नाटक कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख प्रियंक खरगे ने सत्तारूढ़ भाजपा से कहा, ‘अगर आप केवल पेसीएम अभियान से बोल सकते हैं तो हम आपकी नाकामियों का जवाब देने के लिए सेसीएम अभियान शुरू करेंगे।’ इसके साथ जारी ‘सेसीएम’ क्यूआर कोड उस ‘पेसीएम’ क्यूआर कोड की तरह ही है जो पहले जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें- एक्शन में CM शिवराज, कानून-व्यवस्था पर बुलाई आपात बैठक, इंदौर ADM को हटाने के निर्देश

ताजा समाचार

बेटों पर लादे फर्जी मुकदमे, बर्बाद कर दी जिंदगी; कानपुर के नजीराबाद पुलिस की फर्जी मुठभेड़ के शिकारों की कहानी... 
पीए मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा सहयोग पर बनी दोनो देशों में सहमति
औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका
बड़े ट्रांसफार्मर फुंके तो जेई व एक्सईएन होंगे सस्पेंड; कानपुर में केस्को ने निकाले नियम...
बहराइच: दरगाह मेले को करें प्रतिबंधित, सरकार कराए न्यायिक सर्वे, राष्ट्र धारक दल ने की मांग
हृदय में प्रकाशित होने वाली ज्योति ही राम हैं, राम के जीवन से प्राप्त मुख्य शिक्षा-अनुशासन