हरदोई: किसानों की सीएम योगी से अपील, सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। जिले में किसान कई बातों को लेकर बेहद परेशान हैं। चाहे वो छुट्टा पशुओं की समस्या हो या फिर खाद और बीज की समस्या। इससे आजिज किसानों ने शाहाबाद क्षेत्र में स्थित लोनी चीनी मिल के डीजेएम को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक शशांक त्रिवेदी ने …
शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। जिले में किसान कई बातों को लेकर बेहद परेशान हैं। चाहे वो छुट्टा पशुओं की समस्या हो या फिर खाद और बीज की समस्या। इससे आजिज किसानों ने शाहाबाद क्षेत्र में स्थित लोनी चीनी मिल के डीजेएम को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक शशांक त्रिवेदी ने बताया कि हम किसान देश के अन्नदाता जरूर हैं लेकिन हाशिये पर हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी से हमारी अपील है कि गन्ने का मूल्य काम से काम चार सौ रुपये प्रति क्विंटल किया जाए, ट्रेक्टर-ट्राली पर लगे प्रतिबन्ध को समाप्त किया जाए क्यूंकि यही किसान और ग्रामीण परिवेश के लोगों के लिए आवागमन का साधन भी है।
उन्होंने कहा टैक्टर ट्राली में -दाह संस्कार- मुंडन आदि में पाबन्दी नही होनी चाहिए और खेतों में खड़ी अपनी फसल को पशुओं से बचाने हेतु तारबंदी पर रोक नही होनी चाहिए। शशांक ने अपील की है कि हमारी मांगों पर सरकार कोई ठोस निर्णय ले। मिल परिसर में ज्ञापन देने के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला संयोजक शशांक त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष श्रीधर त्रिपाठी, प्रियंका सिंह , विजेंद्र अवस्थी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।