IT के बाद अब Finance में भी छंटनी की तैयारी! यहां निकाले जाएंगे कर्मचारी

IT के बाद अब Finance में भी छंटनी की तैयारी! यहां निकाले जाएंगे कर्मचारी

नई दिल्ली। गोल्डमैन सैश और क्रेडिट सुइस ने पिछले महीने हजारों कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। वहीं, अब एक और दिग्गज बैंकिंग कंपनी इस लिस्ट में शामिल होने वाली है। अमेरिकन फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मॉर्गन स्टेनली के सीईओ जेम्स गोर्मन ने Jobs में छंटनी के संकेत दिए हैं। वर्तमान में …

नई दिल्ली। गोल्डमैन सैश और क्रेडिट सुइस ने पिछले महीने हजारों कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। वहीं, अब एक और दिग्गज बैंकिंग कंपनी इस लिस्ट में शामिल होने वाली है। अमेरिकन फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मॉर्गन स्टेनली के सीईओ जेम्स गोर्मन ने Jobs में छंटनी के संकेत दिए हैं। वर्तमान में कपंनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव फर्म के भीतर लोगों की लिस्ट बनाने में जुटे हुए हैं। पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर की कई दिग्गज टेक कंपनियों ने बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है। मगर अब इस लिस्ट में फाइनेंस की कंपनियां भी शामिल हो रही हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Morgan Stanley की पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही की रिपोर्ट आई। इसके बाद गोर्मन ने अपने एनालिस्ट्स के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की और कहा, ‘आपको इस चीज को ध्यान में रखना होगा कि हमने पिछले कुछ सालों में किस रफ्तार से बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा, ‘हमने कोविड के दौरान कुछ चीजें सीखी हैं कि हम कैसे ज्यादा कुशलता से काम कर सकते हैं। तो ये कुछ ऐसा है जिस पर मैनेजमेंट टीम अभी और साल के अंत के बीच काम कर रही है।

ये भी पढ़ें : Wipro के बाद Infosys में Moonlighting पर बड़ी कार्रवाई, नौकरी से निकाले गए कई कर्मचारी

किन कंपनियों में कितनी छंटनी हुई?

Microsoft
माइक्रोसॉफ्ट ने जुलाई 2022 में 1800 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में भी उम्मीदवारों की छंटनी जारी रहने वाली है।

Snap Inc
स्नेपचैट डेवलपर कंपनी स्नैप इंक ने कहा कि वह अपने 6500 कर्मचारियों में से 20 फीसदी को नौकरी से निकाल रहा है। इस प्रोसेस के तहत 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है।

Meta
अक्टूबर के पहले हफ्ते में मेटा ने ऐलान किया कि वह अपने यहां के 12000 अंडरपरफॉर्मिंग फेसबुक कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। ये कंपनी की टोटल वर्कफोर्स का 15 फीसदी हिस्सा है।

Google
दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार गूगल में भी जल्द ही लोगों की छंटनी होने वाली है। गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने संभावित छंटनी का इशारा किया था।

Ford
अमेरिकन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर फॉर्ड ने अगस्त में इस बात की पुष्टि की कि कंपनी 3000 लोगों को नौकरी से निकाल रही है। अमेरिका, कनाडा और भारत में काम करने वाले कर्मचारी इस कटौती से प्रभावित हुए।

टेक के बाद अब फाइनेंस सेक्टर में छंटनी
आर्थिक गिरावट के बीच, दुनियाभर में बढ़ती महंगाई और मंदी की आहट के बीच मॉर्गन स्टेनली में होने वाली छंटनी हालात को और खराब बनाने वाली है। हाल के महीनों में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने यहां लोगों को नौकरी से निकाला है। बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि छोटे स्टार्टअप भी लोगों को नौकरी से निकाल रहे हैं।

यहां गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक सिर्फ टेक कंपनियों में लोगों को निकाला जा रहा था। मगर अब फाइनेंस सेक्टर में भी छंटनी का दौर शुरू हो चुका है। इसने मंदी की आहटों को तेज करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Infosys-Wipro के बाद TCS ने किया Moonlighting का विरोध, जा सकती है आपकी जॉब!