निर्यात का हब बनेगा बरेली: अनुप्रिया पटेल
बरेली, अमृत विचार। बरेली समेत सभी जिलों को निर्यात का हब बनाने की तैयारी तेजी से चल रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय इसके लिए प्रयासरत है। जिला एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी गठित कर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह बातें केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहीं। वह …
बरेली, अमृत विचार। बरेली समेत सभी जिलों को निर्यात का हब बनाने की तैयारी तेजी से चल रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय इसके लिए प्रयासरत है। जिला एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी गठित कर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह बातें केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहीं। वह सोमवार दोपहर संजय कम्युनिटी हाल में अपना दल के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। अनुप्रिया पटेल व अमन पटेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें- बरेली: हादसे रोकने को सड़क से अवैध कब्जे हटाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डा. सोनेलाल पटेल जीवन पर्यंत शोषित, पीड़ितों व वंचितों की लड़ाई लड़ते रहे। उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई में बीता। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) ने कई बार सरकार से न्यायिक सेवा में भर्ती के लिए आयोग के गठन की मांग की है। जातीय जनगणना की मांग भी लगातार की जा रही है। पूर्व के लोकसभा व विधानसभा के चुनावी नतीजों को देखकर 2024 में फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद मोहन पटेल व संचालन अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव विधि मंच अनुज कुमार गंगवार ने किया। राष्ट्रीय महासचिव डा. आरबी सिंह ने कहा कि डा. सोनेलाल का बरेली से गहरा लगाव था। बरेली मंडल के सदस्यता प्रभारी करुणा शंकर पटेल, विधायक घाटमपुर सरोज कुरील, विधायक डा. सुरभि पटेल, राज्यमंत्री रामलखन पटेल व रेखा पटेल ने भी विचार रखे।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक मंच) नदीम अशरफ, सतीश, गजेन्द्र पटेल, खेमराज चौधरी, राजीव पटेल, अयोध्या प्रसाद जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर, देवेन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष बदायूं, वेदप्रकाश गंगवार जिलाध्यक्ष पीलीभीत, अजय पाल गंगवार, मनोज गंगवार विस अध्यक्ष भोजीपुरा, करन गंगवार विस अध्यक्ष मीरगंज, सुरेश पटेल नवाबगंज , मुनेन्द्र पटेल फरीदपुर, राहुल भदौरिया बिथरी, मोहन स्वरूप गंगवार, बहेड़ी, जीडी गंगवार जिलाध्यक्ष आईटी सेल, अवधेश गंगवार जिलाध्यक्ष युवामंच, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पटेल, केपी पटेल, जिला महासचिव गोपेन्द्र पाल, ज्वाला प्रसाद गंगवार, जिलाध्यक्ष महिला मंच बबिता पटेल, नीरज मिश्रा आदि ने डा. सोनेलाल को श्रद्धांजलि दी।
डेंगू के रोकथाम के उठाए जा रहे कदम
केंद्रीय मंत्री ने शहर में फैल रहे डेंगू के प्रकोप को लेकर कहा कि,सभी जिलों के सीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है। जिला अस्पताल में उसकी रोकथाम के लिए हर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। लोगों में जागरूकता लाने की कोशिशें की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अधिकतर पेट्रोल पंप पर नहीं मिल रहीं जरूरी सुविधाएं, ग्राहकों को हो रही दिक्कत