प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : आज हो सकती है मुफ्त राशन वितरण तिथि की घोषणा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना : आज हो सकती है मुफ्त राशन वितरण तिथि की घोषणा

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण की तारीख का एलान मंगलवार तक हो सकता है। पिछले दिनों योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण की तारीख का एलान किया गया था। लेकिन प्रदेश के कई जनपदों में बाढ़ और अत्यधिक वर्षा से हुए जलभराव के कारण राशन …

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण की तारीख का एलान मंगलवार तक हो सकता है। पिछले दिनों योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण की तारीख का एलान किया गया था।

लेकिन प्रदेश के कई जनपदों में बाढ़ और अत्यधिक वर्षा से हुए जलभराव के कारण राशन वितरण होना संभव नहीं हो पा रहा था। इसलिए अब नई तारीखों पर मुफ्त गेहूं व चावल का वितरण किया जायेगा। जनपद में अंत्योदय के 62989 तथा पात्र गृहस्थी के कुल 3,68,815 राशन कार्ड धारक हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी अंत्योदय धारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न निशुल्क दिया जाना है। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट की दर से 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल निशुल्क वितरण किया जाता है।

पिछले दिनों निशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए 16 से 20 अक्टूबर तक अगस्त माह का राशन वितरित किया जाना था। लेकिन कुछ जनपदों में बाढ़ व अत्यधिक वर्षा के कारण राशन नहीं बंट पाया था। इसके बाद तारीखें निरस्त कर दी गयी थीं। प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सुमित कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अगस्त माह के निशुल्क राशन वितरण की तिथि की घोषणा मंगलवार को हो सकती है।

 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल का होगा निशुल्क वितरण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण की तारीख का एलान मंगलवार तक हो सकती है। पिछले दिनों योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण की तारीख का एलान किया गया था।

लेकिन प्रदेश के कई जनपदों में बाढ़ और अत्यधिक वर्षा से हुए जलभराव के कारण राशन वितरण होना संभव नहीं हो पा रहा था। इसलिए अब नई तारीखों पर मुफ्त गेहूं व चावल का वितरण किया जायेगा। जनपद में अंत्योदय के 62989 तथा पात्र गृहस्थी के कुल 3,68,815 राशन कार्ड धारक हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी अंत्योदय धारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल कुल 35 किलो खाद्यान्न निशुल्क दिया जाना है। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट की दर से 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल निशुल्क वितरण किया जाता है।

पिछले दिनों निशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए 16 से 20 अक्टूबर तक अगस्त माह का राशन वितरित किया जाना था। लेकिन कुछ जनपदों में बाढ़ व अत्यधिक वर्षा के कारण राशन नहीं बंट पाया था। इसके बाद तारीखें निरस्त कर दी गयी थीं। प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सुमित कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अगस्त माह के निशुल्क राशन वितरण की तिथि की घोषणा आज हो सकती है।

गेहूं व चावल का सशुल्क वितरण जारी

सहकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गेहूं व चावल का सशुल्क वितरण जनपद में किया जा रहा है। गेहूं 2 रुपये किलो और चावल 3 रुपये किलो है। समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल इस योजना में भी दिया जाता है।

जबकि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल वितरण किया जाता है। बताया गया कि अगस्त का माह का सशुल्क चावल गेहूं का वितरण 6 से 12 अक्टूबर तक ही होना था। लेकिन बारिश व बाढ़ के चलते कई जिलों में राशन वितरण नहीं हो सका । इसलिए अब यह तिथि 16 व 17 अक्टूबर को भी सशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है जो सोमवार तक किया गया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: फ्री राशन वितरण की बढ़ी डेट, जानें कब तक मिलेगा गेहूं, चावल और तेल