बरेली: जिला अस्पताल में फैक्टर-8 का टोटा, भटक रहे मरीज
बरेली, अमृत विचार। हीमोफीलिया से ग्रसित मरीजों को 15 दिनों से जिला अस्पताल में फैक्टर 8 इंजेक्शन न होने से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। यहां इंजेक्शन की कमी है। ऐसे में मरीज हायर सेंटर जाने को मजबूर हैं। शनिवार को करीब 10 हीमोफीलिया ग्रसित मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। इंजेक्शन न मिलने पर उन्होंने एडीएसआईसी से …
बरेली, अमृत विचार। हीमोफीलिया से ग्रसित मरीजों को 15 दिनों से जिला अस्पताल में फैक्टर 8 इंजेक्शन न होने से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। यहां इंजेक्शन की कमी है। ऐसे में मरीज हायर सेंटर जाने को मजबूर हैं। शनिवार को करीब 10 हीमोफीलिया ग्रसित मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। इंजेक्शन न मिलने पर उन्होंने एडीएसआईसी से शिकायत की। एडीएसआईसी ने बताया कि मेडिकल कॉरपोरेशन को तीन दिन पहले 1000 वॉयल की डिमांड भेज दी गई है, लेकिन अभी उपलब्ध नहीं हो सके हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: मामूली कहासुनी में जमकर चले लाठी-डंडे, एक शख्स घायल
हीमोफीलिया के मरीज को फैक्टर 8 व 9 का टीका लगवाने के लिए सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता है। अगर हीमोफीलिया के मरीज जरा भी लापरवाही करके इसे लगवाने से बचते हैं तो रक्तस्राव होने का खतरा बढ़ जाता है। रक्तस्राव होने पर मरीज को 2 घंटे के अंदर इसका टीका चाहिए होता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अपनी सुरक्षा…अपने हाथ, कहीं जान न ले लें बिजली के ये खुले तार