आप भी Instagram पर Likes और Views काउंट छिपा सकते हैं, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
मुंबई। सोशल मीडिया ऐप Instagram का इस्तेमाल आप जरूर करते होंगे। लाखों यूजर्स वाले इस प्लेटफॉर्म पर इमेजेस, वीडियोज और रील्स शेयर की जा सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को किसी पोस्ट पर आए हुए लाइक्स या वीडियो व्यूज छिपाने का विकल्प मिलता है। कुछ महीनों पहले ही इंस्टाग्राम की ओर से नया विकल्प …
मुंबई। सोशल मीडिया ऐप Instagram का इस्तेमाल आप जरूर करते होंगे। लाखों यूजर्स वाले इस प्लेटफॉर्म पर इमेजेस, वीडियोज और रील्स शेयर की जा सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को किसी पोस्ट पर आए हुए लाइक्स या वीडियो व्यूज छिपाने का विकल्प मिलता है।
कुछ महीनों पहले ही इंस्टाग्राम की ओर से नया विकल्प रोलआउट किया गया है, जो उन्हें पोस्ट्स पर लाइक्स की संख्या छिपाने का मौका देता है। इसी तरह यूजर्स किसी वीडियो पर आने वाले व्यूज भी छिपा सकते हैं। इस बदलाव के साथ अन्य यूजर्स का फोकस पोस्ट या वीडियो पर होता है, ना कि लाइक्स की संख्या पर।
पोस्ट्स पर लाइक्स या व्यू काउंट छिपाने का तरीका बेहद आसान है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना होगा। इसके बाद आपको तीन लाइन्स वाले मेन्यू पर टैप करने के बाद ‘सेटिंग्स’ ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
ये भी पढ़ें : गुम हो गया फोन तो ऐसे ब्लॉक करें Paytm, Google Pay और PhonePe, देखें सिंपल स्टेप्स
अब आपको सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में जाना होगा और पोस्ट्स पर टैप करना होगा। यहीं आपको ‘हाइड लाइक एंड व्यू काउंट्स’ विकल्प मिलेगा। इसपर टैप करने के बाद आप चुन पाएंगे कि अन्य पोस्ट्स पर व्यूज या लाइक्स देखना चाहते हैं या नहीं।
अगर आप पहले अपने प्रोफाइल पर की गई पोस्ट से लाइक छिपाना चाहते हैं, तो इसका विकल्प भी मिलता है। इसके लिए आपको उस पोस्ट पर जाना होगा, जिसके लाइक्स छिपाने हैं। पोस्ट के ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद आप ‘हाइड लाइक काउंट’ विकल्प चुन पाएंगे और लाइक्स बाकियों को नहीं दिखेंगे।
ये भी पढ़ें : अपनी App को Google Play Store पर ऐसे करें सबमिट, स्टेप बाई स्टेप समझें प्रोसेस