मुसलमानों से हटे अल्पसंख्यक का दर्जा, आतंकवाद पर बने कठोर कानून

अमृत विचार, बांदा। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने शहर में अपने प्रवास के दौरान कहा कि अब देश में मुसलमानों से अल्पसंख्यक का दर्जा हटाने के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ देश में कठोर कानून बनाने और आतंकवादियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी होने चाहिये। शनिवार …
अमृत विचार, बांदा। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने शहर में अपने प्रवास के दौरान कहा कि अब देश में मुसलमानों से अल्पसंख्यक का दर्जा हटाने के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ देश में कठोर कानून बनाने और आतंकवादियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी होने चाहिये।
शनिवार को शहर के स्वराज कालोनी मोहल्ला स्थित समाजसेवी राजू द्विवेदी के आवास में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में वास्तव में भारत देश रामराज्य की ओर आगे बढ़ रहा है।
कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर का शिलान्यास, तीन तलाक कानून, कश्मीर में धारा 370 व 35ए का निरस्तीकरण, काशी विश्वनाथ मंदिर व महाकालेश्वर मंदिर में भव्य कॉरीडोर निर्माण आदि ऐसे काम हो गए हैं, जिनके बारे में किसी भी सरकार ने कभी सोचा तक नहीं था।
वहीं वेदांती जी महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर की नीति की जमकर तारीफ की। कहा कि सीएम योगी के बुलडोजर के डर से प्रदेश के माफिया और अपराधियों में भय का माहौल है। उन्होंने 2024 में एक बार फिर से मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनने का भरोसा जताया। इस मौके पर समाजसेवी राजू द्विवेदी, हरिशंकर मिश्रा, बृजेश शर्मा, चुन्नी देवी, जगराम शुक्ला, मुन्ना तिवारी, आराधना, आरती आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- असदुद्दीन ओवैसी बोले- हिजाब मुसलमानों के लिए जरूरी धार्मिक प्रथा, ज्ञानवापी फैसले को बताया गलत