मोटर बोट का ट्रायल : नवंबर से कारगिल पार्क में बोटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे शहरवासी

अमृत विचार, कानपुर। कारगिल पार्क में नवंबर के पहले सप्ताह से वोटिंग का लुफ्त शहरवासी उठा सकेंगे। शनिवार को मणिकर्णिका वाटर स्पोर्ट्स द्वारा पार्क में पीपीपी मॉडल पर मोटर बोट का ट्रायल किया। पानी में पैडल बोट और स्टीमर उतारकर पानी की गहराई की जांच की गई। जिसे कंपनी ने सही पाया है। पार्क में …
अमृत विचार, कानपुर। कारगिल पार्क में नवंबर के पहले सप्ताह से वोटिंग का लुफ्त शहरवासी उठा सकेंगे। शनिवार को मणिकर्णिका वाटर स्पोर्ट्स द्वारा पार्क में पीपीपी मॉडल पर मोटर बोट का ट्रायल किया। पानी में पैडल बोट और स्टीमर उतारकर पानी की गहराई की जांच की गई। जिसे कंपनी ने सही पाया है। पार्क में लोगों के लिए कंपनी द्वारा कैफेटेरिया का भी निर्माण कराया जाएगा।
कंपनी के सत्यम दुबे ने बताया कि शनिवार को पानी में बोट उतारकर ट्रायल कर लिया गया है। कारगिल पार्क की झील में नवंबर के प्रथम सप्ताह से 15 पैडल बोट, 4 शिकारा बोट और 1 स्टीमर बोट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। नवंबर से ही शहरवासी जिसका आनंद उठा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्क के अंदर ही कैफैटेरिया का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बाद पार्क आने वाले लोगों को एक ही जगह खाद्य पदार्थ मिल जाएगा। कहा कि नगर निगम द्वारा ही रेट का निर्धारण किया गया है।
यह भी पढ़ें:- बरेली: 12 बच्चों का जिला स्तरीय कबड्डी हुआ चयन, स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ ट्रायल