बरेली: चनेहटा में संदिग्ध बुखार से सात दिन में दो की मौत, तेजी से बढ़ रहा प्रकोप

बरेली: चनेहटा में संदिग्ध बुखार से सात दिन में दो की मौत, तेजी से बढ़ रहा प्रकोप

बरेली/ कैंट, अमृत विचार। विकास खंड क्यारा के गांव चनेहटा में बीते एक सप्ताह में संदिग्ध बुखार से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई गांव के कई लोग बुखार से जूझ रहे हैं जो निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की जानकारी होने पर शनिवार को क्यारा सीएचसी की टीम ने गांव में …

बरेली/ कैंट, अमृत विचार। विकास खंड क्यारा के गांव चनेहटा में बीते एक सप्ताह में संदिग्ध बुखार से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई गांव के कई लोग बुखार से जूझ रहे हैं जो निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की जानकारी होने पर शनिवार को क्यारा सीएचसी की टीम ने गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांचें कीं। टीम की ओर से शिविर में मलेरिया की 78 जांचें की गई, जिसमें कोई भी मलेरिया से पीड़ित नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें – बरेली: अब शहर के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी में आएगी कमी

वहीं आठ मरीजों में संदिग्ध डेंगू के लक्षण मिलने पर उनके सैंपल लिए गए हैं जो जांच के लिए भेजे जाएंगे। सीएचसी से जांच को आई टीम में डा. विनय कुमार चिकित्साधिकारी द्वितीय,डा. सुमित कश्यप चिकित्साधिकारी, डा. आदेश गंगवार चिकित्साधिकारी, मनोज कुमार बीसीपीएम के साथ ही प्रधान प्रतिनिधि शकील रजा शामिल रहे।

झोलाछाप के इलाज से हो गई मौत

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को एक बुखार पीड़िता किशोरी की मौत हो गई, जिसका इलाज गांव का एक झोलाछाप कर रहा था। मृतक किशोरी की मां ने बताया कि बेटी को दो दिन पहले बुखार आया था। इस पर झोलाछाप से दवा दिलाई। झोलाछाप ने एक पैथोलॉजी में किशोरी की टॉयफाइड जांच कराई। जांच में टॉयफाइड पॉजीटिव आई। झोलाछाप ने उसे इंजेक्शन लगाया।

इंजेक्शन लगते ही किशोरी का शरीर ठंडा पड़ने लगा। आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में बुखार से हो रही लगातार मौत से गांव में दहशत फैल गई। जांच के लिए कई बार आग्रह करने पर सीएचसी क्यारा से शनिवार को डाक्टरों की टीम ने जांच की।

चनेहटा गांव में बुखार से ग्रसित दो लोगों की मौत हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर टीम को भेजा गया है, लगातार टीम को जांच के लिए भेजा जाएगा। लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। – डा. सौरभ सिंह, एमओआईसी, क्यारा

ये भी पढ़ें – बरेली: FMA की मंडल स्तरीय कार्यकारिणी का गठन, संजय शर्मा बने मंडल अध्यक्ष

ताजा समाचार