खेलकूद प्रतियोगिता : योगेश , हर्ष ने जीता सोना , गौरव ने लगाई तेज दौड़

अमृत विचार, रायबरेली। महराजगंज कस्बा स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रायबरेली में होने वाली संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जीत हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया। स्कूल के छात्र योगेश मौर्य 400 मीटर दौड़, गोला फेंक व भालाफेंक …
अमृत विचार, रायबरेली। महराजगंज कस्बा स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रायबरेली में होने वाली संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जीत हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया।
स्कूल के छात्र योगेश मौर्य 400 मीटर दौड़, गोला फेंक व भालाफेंक में तथा बाल वर्ग से हर्ष जायसवाल ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि आयुष तिवारी ने भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया।गौरव ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
जीत हासिल कर वापस आए छात्रों को स्कूल के प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, आशीष तिवारी ,अमरीश,कल्याण श्रीवास्तव,राम आनंद, राकेश मिश्रा, सीमा श्रीवास्तव, किरन कश्यप सहित सभी शिक्षक, मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: भारत में प्रति दिन 656 टन बायोमेडिकल वेस्ट होता है -कुलपति