हल्द्वानी: तत्काल गुमशुदगी दर्ज नहीं की तो नपेंगे थानाध्यक्ष, एसएसपी ने दी चेतावनी
By Amrit Vichar
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लें इसको लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर बरामदगी की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को कोतवाली …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लें इसको लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर बरामदगी की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को कोतवाली परिसर में हुई बैठक में एसएसपी ने बताया कि लंबित वाहनों के मामलों के निस्तारण में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे, स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान जारी रखा जाए। अपराधियों की धरपकड़ कर गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई करें। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, सीएम हेल्पलाइन में मिल रही शिकायतों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान बेहतर कार्य करने के लिए एसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल इसरार नबी, खुशाल सिंह, अनिल गिरी, गगन भंडारी, सुनील खत्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र सहित सीओ और थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
ताजा समाचार
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज