काशीपुर: कनाडा से जुड़ा हो सकता गोली कांड का तार, सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी टीमें

काशीपुर, अमृत विचार। स्टोन क्रशर स्वामी महल सिंह की हत्या के बाद काशीपुर कोतवाली पुलिस, स्थानीय एसओजी, रुद्रपुर एसओजी टीम जांच में जुट गई है। इसके लिए सर्विलांस टीम, होटल ढाबों की चेकिंग टीम, सीसीटीवी कैमरे चेक करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। पुलिस को अब तक फुटेज में कई अहम …
काशीपुर, अमृत विचार। स्टोन क्रशर स्वामी महल सिंह की हत्या के बाद काशीपुर कोतवाली पुलिस, स्थानीय एसओजी, रुद्रपुर एसओजी टीम जांच में जुट गई है। इसके लिए सर्विलांस टीम, होटल ढाबों की चेकिंग टीम, सीसीटीवी कैमरे चेक करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। पुलिस को अब तक फुटेज में कई अहम सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों की पहचान करने का प्रयास में जुटी है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक घटनाक्रम में कनाडा के एक व्यक्ति का लिप्त होना बताया जा रहा है, जोकि पूर्व में भी मृतक को सिग्नल ऐप के माध्यम से फोन कर धमकी भी दे चुका था। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति का एक स्टोन क्रशर में पूर्व में हिस्सा था।
जिसको लेकर इनका आपसी विवाद चल रहा था। संभवत: इसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया हो। पुलिस सभी एंगल से घटना की पड़ताल में जुटी है। वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच परिजनों से घटना संबंधी जानकारी ली।
खुलासे को आधा दर्जन टीमों का गठन
काशीपुर। गुरुवार सुबह कुंडेश्वरी काशीपुर में स्टोन क्रेशर स्वामी के पिता दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी मौके पर पहुंचे। घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया।
महल सिंह को धमकी को हल्के में लेना पड़ा भारी
काशीपुर। खनन स्वामी के पिता को एप पर मिली जान से मारने की धमकी हल्के में लेना भारी पड़ गया। कुछ दिन पूर्व ही एक युवक ने सिगनल एप के जरिए फोन से महल सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन धमकी को उन्होंने हल्के में लिया। यदि वह धमकी को गंभीरता से लेते तो शायद उनकी जान बच जाती।
दो दशक पूर्व रह चुके हैं ग्राम प्रधान
काशीपुर। जानकारी के अनुसार महल सिंह खेती करने के साथ करीब दो दशक पूर्व गांव के प्रधान रह चुके हैं। जिसके चलते क्षेत्र में उनकी अच्छी खास धाक रही। करीब छह साल पूर्व उन्होंने स्टोन क्रशर खोला। जिसे अब उनका पुत्र नवजोत सिंह सिंह देखता है। साथ ही मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता भी रहे हैं।
स्टोन क्रेशर स्वामी के हत्यारे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस की छह टीमें गठित की गई हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। घटना को अंजाम देने वालों के साथ घटना कराने को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर