अल्मोड़ा: सल्ट ब्लॉक में पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान
अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट ब्लॉक में पिछले पांच दिनों से पेयजल का संकट बना हुआ है। क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को पेयजल आपूर्ति करने वाली कोटेश्वर-शशिखाल पंपिंग योजना बारिश के बाद से पूरी तरह ठप पड़ गई है। जिससे इस योजना से जुड़े कई गांवों में पांच दिन भी बीत जाने के बाद भी …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट ब्लॉक में पिछले पांच दिनों से पेयजल का संकट बना हुआ है। क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को पेयजल आपूर्ति करने वाली कोटेश्वर-शशिखाल पंपिंग योजना बारिश के बाद से पूरी तरह ठप पड़ गई है।
जिससे इस योजना से जुड़े कई गांवों में पांच दिन भी बीत जाने के बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है। मजबूरी में अब लोग नौले धारों से पेयजल की व्यवस्था कर रहे हैं।
विकास खंड सल्ट के जालीखान, कपराढय्या, शशीखाल, नौपटुवा, औलेत, मुनड़ा, तडी, हिनौला, पोखरी, मोहरखेत, सकरखोला, भ्याड़ी, रिक्वासी, देवायल, मौलेखाल, टुकनोली, डंगूला, थला सहित सल्ट ब्लॉक के अनेक गांवों में कोटेश्वर शशीखाल पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण इस पेयजल योजना की लाइनों में फाल्ट आ गया।
जिस कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। मजबूरी में अब लोग दूरदराज स्थित नौले धारों से पानी की व्यवस्था करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति बाधित होने की सूचना विभाग के अधिकारियों को भी दी। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिस कारण ग्रामीणों की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से फिर जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।