T20I Tri-Series 2022 : मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम का धमाका जारी, ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा

T20I Tri-Series 2022 : मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम का धमाका जारी, ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा

क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान (69) और बाबर आज़म (55) के अर्धशतकों के बाद मोहम्मद नवाज़ (45 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत गुरुवार को टी20 त्रिकोणीय शृंखला में बांग्लादेश को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। बंगलादेश ने पाकिस्तान को 174 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बाबर की टीम ने …

क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान (69) और बाबर आज़म (55) के अर्धशतकों के बाद मोहम्मद नवाज़ (45 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत गुरुवार को टी20 त्रिकोणीय शृंखला में बांग्लादेश को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। बंगलादेश ने पाकिस्तान को 174 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बाबर की टीम ने एक गेंद शेष रहते हासिल किया।

मोहम्मद रिज़वान और बाबर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। जब पाकिस्तान को सात ओवर में 73 रन की आवश्यकता थी तब क्रीज़ पर आये मोहम्मद नवाज़ ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाये और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।

इस जीत के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गई है, जबकि बंगलादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार छठवीं हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल शुक्रवार को खेला जायेगा जिसके बाद सभी टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया का रुख करेंगी।

ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022 : भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह

ताजा समाचार

पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि
 प्रतापगढ़ : गैस रिसाव के बाद धमाके में झुलसे तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत
शाहजहांपुर: पहलगांव में आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश...फूंके गए आतंकवाद के पुतले