T20I Tri-Series 2022 : मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम का धमाका जारी, ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा

क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान (69) और बाबर आज़म (55) के अर्धशतकों के बाद मोहम्मद नवाज़ (45 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत गुरुवार को टी20 त्रिकोणीय शृंखला में बांग्लादेश को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। बंगलादेश ने पाकिस्तान को 174 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बाबर की टीम ने …
क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान (69) और बाबर आज़म (55) के अर्धशतकों के बाद मोहम्मद नवाज़ (45 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत गुरुवार को टी20 त्रिकोणीय शृंखला में बांग्लादेश को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। बंगलादेश ने पाकिस्तान को 174 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बाबर की टीम ने एक गेंद शेष रहते हासिल किया।
Pakistan prevail to register a seven-wicket win in the final over.#PAKvBAN | ? Scorecard: https://t.co/B6BbavFbez pic.twitter.com/71phlntqHL
— ICC (@ICC) October 13, 2022
मोहम्मद रिज़वान और बाबर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। जब पाकिस्तान को सात ओवर में 73 रन की आवश्यकता थी तब क्रीज़ पर आये मोहम्मद नवाज़ ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाये और आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गई है, जबकि बंगलादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार छठवीं हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल शुक्रवार को खेला जायेगा जिसके बाद सभी टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया का रुख करेंगी।
ये भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022 : भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह