हादसा : दीवार गिरने से खेल रही दो बच्चियों की मौत

अमृत विचार, फतेहपुर। घर के बाहर खेल रही बच्चियों के ऊपर कच्ची दीवार भरभराकर गिरने से दो बच्चियो की दबकर मौत हो गयी।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ललौली थानाक्षेत्र के करैहा के मजरे सलोना डेरा गांव में घर के बाहर खेल रही बच्चियों के ऊपर कच्ची दीवार भरभराकर गिर गयी।जिससे दोनो बच्चियों प्रांशी (5)पुत्री सौखीलाल …
अमृत विचार, फतेहपुर। घर के बाहर खेल रही बच्चियों के ऊपर कच्ची दीवार भरभराकर गिरने से दो बच्चियो की दबकर मौत हो गयी।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
ललौली थानाक्षेत्र के करैहा के मजरे सलोना डेरा गांव में घर के बाहर खेल रही बच्चियों के ऊपर कच्ची दीवार भरभराकर गिर गयी।जिससे दोनो बच्चियों प्रांशी (5)पुत्री सौखीलाल निषाद व नैना (7)पुत्री कमलेश निषाद की दीवार के नीचे दबकर मौके में मौत हो गयी। मृतक बच्ची प्रांशी की मां रामदेवी व मृतक बच्ची नैना की उषादेवी का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतका प्रांशी अपने बहन लक्ष्मी(9),भाई शिवम (7)से छोटी थी। मृतक बच्ची गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जाती थी। मृतक बच्ची प्रांशी के पिता सौखीलाल बड़ोदरा में रहकर मजदूरी करते हैं। वही मृतक बच्ची नैना की मां उषादेवी बेटी की मौत से बेहाल है। मृतका अपने भाई दीपांशु बहनों निशा देवी,नंदिनी,काजल,अनामिका में तीसरे नंबर की थी।
वह गांव स्थित प्राइमरी विद्यालय में कक्षा 1 की छात्रा थी। पिता कमलेश निषाद क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी का काम करते हैं। वही सूचना मिलने पर प्रभारी सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी व सीओ जाफरगंज अनिल कुमार,नायब तहसीलदार विकास पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके में जाकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दैवीय आपदा राहत कोष से चार चार लाख देने का वादा किया है। वही दोनो के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- हादसा : मां-बेटी की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा