बरेली: छात्रों ने किया बीटेक की परीक्षाएं न कराने की मांग
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित आईईटी संकाय की बीटेक मिड सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। परीक्षाएं 17 से 22 अक्टूबर के मध्य होंगी। छात्रों ने परीक्षाएं न कराने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि अभी तक पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है। शिक्षकों की …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित आईईटी संकाय की बीटेक मिड सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। परीक्षाएं 17 से 22 अक्टूबर के मध्य होंगी। छात्रों ने परीक्षाएं न कराने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि अभी तक पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है। शिक्षकों की भी कमी है। ऐसे में परीक्षा होने से दिक्कतें होंगी। इसको लेकर छात्र कुलसचिव से मिले और ज्ञापन सौंपकर परीक्षाएं न कराने की मांग की।
ये भी पढ़ें – बरेली: एनसीसी के लिए बालिकाओं का हुआ चयन