बहराइच: स्कूल का झूला गिरा, एक छात्र की मौत, एक लखनऊ रेफर

बहराइच: स्कूल का झूला गिरा, एक छात्र की मौत, एक लखनऊ रेफर

बहराइच, अमृत विचार। शहर के घसियारी पुरा मोहल्ले में स्थित सिटी मांतेसरी स्कूल के कक्षा दो के छात्र बुधवार को झूला झूल रहे थे। तभी झूला अनियंत्रित हो गया। दबकर एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है। बीएसए, नगर मजिस्ट्रेट और अपर …

बहराइच, अमृत विचार। शहर के घसियारी पुरा मोहल्ले में स्थित सिटी मांतेसरी स्कूल के कक्षा दो के छात्र बुधवार को झूला झूल रहे थे। तभी झूला अनियंत्रित हो गया। दबकर एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया है। बीएसए, नगर मजिस्ट्रेट और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके का मुआयना किया है। पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।

सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनापुर निवासी प्रतीक (7) पुत्र प्रेम बिल्लो अपने मौसी शहर के मोहल्ला नौवागढ़ी में रहकर पढ़ाई करता है। जबकि शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला चिक्कीपुरा निवासी अर्श लान (7) पुत्र मोहम्मद उमर दोनों सिटी मांटेसरी स्कूल घसियारीपुरा में कक्षा दो में पढ़ाई करते थे। बुधवार को स्कूल में सभी झूला झूल रहे थे। दोपहर में 12बजे के आसपास झूला नीचे गिर गया। मौके पर ही अर्शलान की मौत हो गई। जबकि प्रतीक घायल हो गया। प्रतीक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, कोतवाल नगर शैलेश कुमार सिंह, देहात सतेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-रायबरेली: स्पेनिश भाषा में आल्हा-ऊदल पर हो रहा शोध, विदेशों में भी गूंजेगा बुंदेलखंडी राजाओं का शौर्य