देहरादून: कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी दे सकते हैं कई सौगातें

देहरादून: कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी दे सकते हैं कई सौगातें

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे। इसमें राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और दीवाली बोनस की सौगात मिलने की संभावना जताई जा रही है। बैठक राज्य सचिवालय में आयोजित होगी। इसके साथ ही राज्य कर्मियों को चार फीसदी महंगाई भत्ते का प्रस्ताव वित्त विभाग ने कैबिनेट …

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे। इसमें राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और दीवाली बोनस की सौगात मिलने की संभावना जताई जा रही है। बैठक राज्य सचिवालय में आयोजित होगी। इसके साथ ही राज्य कर्मियों को चार फीसदी महंगाई भत्ते का प्रस्ताव वित्त विभाग ने कैबिनेट में लाने की तैयारी कर ली है। यही नहीं दीवाली बोनस का भी प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट में स्वामित्व योजना में महिलाओं को सह स्वामी बनाने का प्रस्ताव भी शामिल हो सकता है। लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे शिक्षकों के बदले अस्थायी शिक्षकों की तैनाती का प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का लाभ लड़कियों के साथ लड़कों को देने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने लाने को शासन को पत्र भेजा है।

विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवा नियमावली में संशोधन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नंदागौरा देवी योजना का लाभ देने का प्रस्ताव तैयार किया है।

ताजा समाचार

Kanpur DM ने लोक निर्माण खंड भवन का किया औचक निरीक्षण: अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश...
UP News: युवाओं को सोलर मित्र बनाएगी योगी सरकार, देगी रोजगार, जानिए कैसे... 
इटावा में प्रेमिका से मिलने घर गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या: लड़की के पिता ने आवाज लगाई, पीछे मुड़ते ही की फायरिंग
अयोध्या: श्रीराम मंदिर के शिखर पर लगा 42 फिट ऊंचा ध्वज दंड, जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी राम नगरी
कन्नौज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: विशेष वर्ग के झंडे को उखाड़ कर फेंका, भड़के लोग, कोतवाली पहुंचकर किया प्रदर्शन
कपड़े उतरवाये, धर्म पूछा और फिर पीटा... गुडंबा के फूलबाग कालोनी में हुई घटना, रिपोर्ट दर्ज