इटावा: मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में अमिताभ का न आना बना चर्चा का विषय

इटावा: मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में अमिताभ का न आना बना चर्चा का विषय

इटावा, अमृत विचार। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए देश भर के विभिन्न दलों के नेता सैफई पहुंचे। ‌इन सबके बीच सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन का न आना चर्चा का विषय रहा। अमिताभ और मुलायम परिवार के बीच पिछले लगभग दो दशकों से मधुर व्यक्तिगत और राजनैतिक संबंध रहे …

इटावा, अमृत विचार। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए देश भर के विभिन्न दलों के नेता सैफई पहुंचे। ‌इन सबके बीच सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन का न आना चर्चा का विषय रहा। अमिताभ और मुलायम परिवार के बीच पिछले लगभग दो दशकों से मधुर व्यक्तिगत और राजनैतिक संबंध रहे हैं। अमिताभ की पत्नी सिने अभिनेत्री जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सदस्य भी हैं।

मुलायम और अमिताभ के बीच रिश्ते की डोर कितनी मजबूत रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते सैफई में अमिताभ बच्चन के नाम से राजकीय इंटर कालेज का नामकरण भी कराया। देश में एक मात्र अमिताभ बच्चन इंटर कालेज सैफई में ही है। हालांकि उनके प्रतिनिधि के तौर पर अमिताभ के पुत्र अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन की मौजूदगी सैफई में रही। उन्होंने मुलायम ‌सिंह यादव को श्रद्घांजलि अर्पित की। अंत्येष्टि कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

वरुण ने अखिलेश को गले लगाया
सैफई महोत्सव पंडाल में सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी भी मुलायम ‌सिंह यादव को श्रद्घांजलि देने पहुंंचे।वरुण गांधी को देखकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भावुक हो गए। इस पर वरुण गांधी ने उन्हें गले से लिपटा लिया। काफी देकर तक थपथपी देकर सांत्वना देते रहे। इस पल को देखने पर वहां उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गई।

नहीं आ सके मोदी, सोनिया और राहुल
इस बात की काफी संभावना रही कि पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद वरुण गांधी सैफई आएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी श्रद्घांजलि देने पहुंचे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंंचे। परंतु पीएम मोदी नहीं आ सके। सोनियां और राहुल गांधी का संदेश बाद में किसी अन्य दिन आने का प्राप्त हुआ।

अंति‌म यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
सैफई महोत्सव पंडाल से जैसे ही मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर फूलों से सजे वाहन में रखा गया। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैफई की सड़कों पर सैलाव उमड़ पड़ा। इसी बीच योग गुरू बाबा रामदेव श्रद्घांजलि देने पहुंचे। अखिलेश यादव ने बाबा रामदेव को भी अपने पास बुला लिया। मुलायमसिंह अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा मुलायम सिंह का नाम रहेगा के नारे गूंज उठे। करीब आधा किमी से कम दूरी तय करने में भी एक घंटे का समय लग गया। इसके बाद सैफई मेला परिसर में बनाए गए स्थान पर वैदिक रीति रिवाज से पूजन कराया गया। मुलायम सिंह यादव को अखिलेश के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से कंधा दिया।

ये भी पढ़ें-इटावा: मुलायम को श्रद्धांजलि देने आई साध्वी निरंजन को फ्रेक्चर