अयोध्या: भरतकुंड पहुंचे कमिश्नर, लिया महोत्सव की तैयारियों का जायजा

अयोध्या: भरतकुंड पहुंचे कमिश्नर, लिया महोत्सव की तैयारियों का जायजा

अयोध्या, अमृत विचार। भरतकुंड नंदीग्राम में एक नवम्बर से शुरू हो रहे भरतकुंड महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने कमिश्नर नवदीप रिनवा पहुंचे।उन्होंने दुरदुरिया पूजन के साथ साथ अन्य सभी कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर ने समारोह स्थल और भरतकुण्ड सरोवर, गया वेदी स्थल व साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबधित …

अयोध्या, अमृत विचार। भरतकुंड नंदीग्राम में एक नवम्बर से शुरू हो रहे भरतकुंड महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने कमिश्नर नवदीप रिनवा पहुंचे।उन्होंने दुरदुरिया पूजन के साथ साथ अन्य सभी कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया।

कमिश्नर ने समारोह स्थल और भरतकुण्ड सरोवर, गया वेदी स्थल व साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।1 से शुरू होकर सात नवम्बर तक चलने वाले महोत्सव में 11 हजार मातृ शक्तियों द्वारा दुरदुरिया पूजन का विशेष कार्यक्रम है।

इसके अलावा मेला झूला प्रदर्शनी, महिला और पुरुष वर्ग का दंगल, कबड्डी प्रतियोगिता, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, आल्हा, कवि सम्मेलन, कॉमेडी शो, गरबा रास, भरत सरवर परिक्रमा कलश यात्रा एवं महाआरती, सामूहिक हनुमान चालीसा व प्रतिदिन रामलीला का आयोजन होगा।

महोत्सव अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडेय, सचिव अम्बरीष चंद्र पांडेय, डॉ संजय तिवारी, बृजेंद्र दुबे, अजय सिँह, मंजू निषाद, अश्वनी तिवारी, सतीश पांडे, विनोद पांडे, बृज मोहन तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, एस बी सागर प्रजापति, चतुर्वेदी आदि महोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर: भुगतान न होने से नाराज कर्मचारियों ने कंपनी में की तोड़फोड़