रायबरेली में हर तरफ दिख रहे हैं बरसात से हुई बर्बादी के निशां

रायबरेली में हर तरफ दिख रहे हैं बरसात से हुई बर्बादी के निशां

रायबरेली। कई दिनो से हो रही बरसात ने सबसे ज्यादा किसानों की जीविका को प्रभावित किया है। पूरे क्षेत्र में हर तरफ बर्बादी ही नजर आती है। खीरों ब्लॉक की ग्राम सभा गोना मऊ, चंडौली, ऐंधी, जेरी, शिवपुरी, रामपुर, पाहो, देवगांव, निहस्था, सेनी, अतरहर सहित दो दर्जन से अधिक गांव सभा के किसानों की धान …

रायबरेली। कई दिनो से हो रही बरसात ने सबसे ज्यादा किसानों की जीविका को प्रभावित किया है। पूरे क्षेत्र में हर तरफ बर्बादी ही नजर आती है। खीरों ब्लॉक की ग्राम सभा गोना मऊ, चंडौली, ऐंधी, जेरी, शिवपुरी, रामपुर, पाहो, देवगांव, निहस्था, सेनी, अतरहर सहित दो दर्जन से अधिक गांव सभा के किसानों की धान की फसल तेज बरसात व हवाओं की चपेट में आ जाने से बर्बाद हो चुकी है।

किसान सर्वेश सिंह, राम सेवक, देवचरन, करुणा शंकर, कृष्णपाल, रिंकू सिंह आदि का कहना है कि सूखे और जानवरों से किसी तरह रात रात जागकर फसल बामुश्किल बच पाई।लेकिन बेमौसम बरसात ने तबाह कर दिया।बर्बाद धान की फसल को देखकर किसानों में बच्चों की पढ़ाई, अगली फसल व दैनिक खर्च के लिए परेशानी उत्पन्न हो चुकी है।

लगातार बरसात से धान की फसल बर्बाद हो चुकी है,वहीं तिलहन की समय से बुवाई न हो पाने से भविष्य को लेकर असमंजस पैदा होने से किसानों में चिंता की लहर दौड़ गयी है।

पुलिस चौकी बन गई टापू
खीरों क्षेत्र के अंतर्गत लल्ला खेड़ा मजरे डोण्डेपुर की बाजार में उन्नाव बॉर्डर को जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी के सामने भारी जलभराव होने से फरियादियों व राहगीरों को चौकी व जनपद उन्नाव के सटे गाँव व मुख्य बाजारों को जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चौकी के सामने लगने वाली लल्ला खेड़ा बाजार व चौकी के ठीक सामने पानी का उचित निकास न होने से गढ्ढो में बरसात का पानी भर जाने से पूरा परिसर पानी भरने से तालाब बन गया है। पुलिस चौकी बाजार के पास से उन्नाव जनपद जाने वाले रास्ते से दो पहिया और चार पहिया वाहन निकालना मौत से जूझने के समान है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर