इटावा: मुलायम सिंह यादव के निधन पर केके कॉलेज में रखा गया दो मिनट का मौन

इटावा। केके कॉलेज ने अपने पहले बैच के छात्र, कालेज के प्रथम छात्र संघ के अध्य्क्ष रहे देश के पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्य्मंत्री, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर 2 मिनट का मौन रख नेताजी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की। इस मौके पर शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यर्थियो …
इटावा। केके कॉलेज ने अपने पहले बैच के छात्र, कालेज के प्रथम छात्र संघ के अध्य्क्ष रहे देश के पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्य्मंत्री, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर 2 मिनट का मौन रख नेताजी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की। इस मौके पर शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यर्थियो को संबोधित करते हुए प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विजयशंकर वर्मा ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह का केके कॉलेज से विशेष स्नेह आजीवन रहा, वो कालेज के संस्थापक लाला हजारी लाल का बड़ा स्नेह व सम्मान देते थे।
लाला जी को नेता जी अपने गार्जियन के समान मानते थे। जब तक लाला साहब जिंदा रहे नेता जी का उनके घर आना जाना लगा रहता था।इसी क्रम में वो महाविधायलय अक्सर आते थे।उन्होंने हमेशा कॉलेज के उत्थान में मदद की। प्रभु नेताजी को अपने चरणों मे स्थान दे व उनके समर्थकों व दुखी परिवार को ढाढस बंधाये शोक सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे देश मे नेताजी के नाम से विख्यात नेता जी मुलायम सिंह हमारे बीच मे नहीं रहे। मुलायम सिंह ने राजनैतिक पटल में केकेकॉलेज के साथ साथ इटावा का नाम विश्वपटल में रोशन किया ये गौरव की बात है।
उनका जीवन सभी के लिए पेरणादायी है,जिस प्रकार केके कॉलेज के प्रथम छात्र संघ के अद्यक्ष से शुरू कर शिक्षक, पहलवान, विधायक, मंत्री, मुख्य्मंत्री, सांसद, रक्षा मंत्री का सफर तय कर दीन हीनो की मदद की। कइयों को राजनीति में अंगूठा पकड़कर नेतृत्व दिया व जनप्रतिनिधि बनाकर कद व ओहदा प्रदान किया, वो अनुकरणीय है। प्रदेश व देश के साथ साथ उनके महाप्रयाण से केके कॉलेज परिवार शोकाकुल है। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने व शोक व्यक्त करने हेतु कालेज अध्य्क्ष प्रबंध समिति विजयशंकर वर्मा के आदेश कल दिनांक 11 अक्टूबर को बंद रहेगा ।
इस मौके पर शिक्षको में डॉ. ओमकुमारी, डॉ. शिवराज सिंह यादव, लेफ्टिनेंट डॉ. सुनील सिंह सेंगर, डॉ.अनिल यादव, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. पदमा त्रिपाठी, डॉ. उदयवीर, डॉ.अजरा बेगम ,डॉ. सुरभि यादव, डॉ. अजरा बेगम कर्मचारी गण में आशीष पटेल, मधुसूदन, तरुण कुमार, पवन कुमार, अवनींद्र मोहन, दीपांसु पटेल, आलोक पटेल आदि एवम छात्र छात्राओं ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें:-मुलायम सिंह यादव के निधन से राजनीति के एक युग का अंत: हेमंत सोरेन