मुरादाबाद : सपा सांसद एसटी हसन बोले- नेताजी का निधन, मुसलमानों का सबसे बड़ा नुकसान

मुरादाबाद : सपा सांसद एसटी हसन बोले- नेताजी का निधन, मुसलमानों का सबसे बड़ा नुकसान

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। मुलायम के निधन पर सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि नेताजी का निधन देश के मुसलमानों का सबसे बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने नेताजी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। मुलायम के निधन पर सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि नेताजी का निधन देश के मुसलमानों का सबसे बड़ा नुकसान है।

उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने नेताजी को ऐसे वक्त अपने पास बुलाया है, जिस वक्त में देश को नेताजी की सबसे ज्यादा जरूरत थी। उनका जाना देश के मुसलमानों का बहुत बड़ा नुकसान है। क्योंकि नेता जी ने ही अल्पसंख्यकों को यह यकीन दिलाया था कि वे भी देश में बराबरी के नागरिक हैं और उनका भी बराबर का हक है। सांसद ने कहा कि देश की राजनीति में अब ऐसे नेता का पैदा होना बहुत मुश्किल है।

एसटी हसन ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ऐसे पहले मुख्यमंत्री रहे हैं जो कि छोटे से छोटे कार्यकर्ताओ को नाम लेकर बुलाते थे। वह सबका नाम याद रखते थे और सुख दुख में हर वक्त साथ खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि जब मुझे कोविड हुआ था तो नेताजी ने मुझे कई बार कॉल करके मेरी सेहत पर नजर बनाए रहे। उनके निधन से देश का हर नागरिक दुखी है।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते कार्यकर्ता

समाजवाद के सच्चे सिपाही थे मुलायम सिंह, दी गई श्रदांजलि
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही शहर में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा करके नेता जी को श्रद्धांजलि दी। जिला कार्यालय पर शोकसभा में निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाए रास्ते और समाजवाद के आदर्श पर चलने का संकल्प दोहराया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह समाजवाद के सच्चे सिपाही और गरीबों के मसीहा थे।

ये पढ़ें : स्मृति शेष: रामपुर के नवाब परिवार को भी बहुत पसंद करते थे मुलायम सिंह यादव

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में