कानपुर : संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर बदला रहेगा यातायात, यह रहेगी व्यवस्था
By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कानपुर । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के शहर आगमन एवं प्रवास को देखते हुए रविवार को दोपहर एक बजे तक यातयात परिवर्तित रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक की ओर से दी गई है। रावतपुर तिराहा से कोई भी वाहन कंपनी बाग चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा होते …
अमृत विचार, कानपुर । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के शहर आगमन एवं प्रवास को देखते हुए रविवार को दोपहर एक बजे तक यातयात परिवर्तित रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक की ओर से दी गई है।
- रावतपुर तिराहा से कोई भी वाहन कंपनी बाग चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा होते जा सकेंगे।
- मैनावती मार्ग तिराहा से वाहन कर्बला चौराहा की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन मैनावती मार्ग से सिंहपुर होते हुए जाएंगे।
- गंगा बैराज चौराहा से वाहन कंपनीबाग चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन बैराज से कोठारी चौराहा होते हुए जाएंगे।
- गोपाला तिराहा से वाहन कंपनीबाग चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन गोपाला तिराहा से गेस्ट्रो लीवर स्वरूप नगर होते हए जाएंगे।
- रानीघाट चौराहा से वाहन कंपनीबाग चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन रानीघाट चौराहा से राजीव पेट्रोल पंप होते हुए जाएंगे।
- आरबीआई कॉलोनी तिराहा से कोहना साइड से वाहन कंपनीबाग चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन आरबीआई ऑफिसर्स कॉलोनी तिराहा से बाएं मुड़कर रानीघाट होते हुए जाएंगे।
- सरसैया घाट चौराहा से आने वाले वाहन भगवत दास घाट तिराहा से मेघदूत तिराहा की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन भगवत दास घाट तिराहा से बायें मुड़कर किला तिराहा होते हुए जाएंगे।
- नरौना चौराहा से आने वाले वाहन फूलबाग की ओर नही जाएंगे। ऐसे वाहन पनचक्की से झाड़ी बाबा से किला तिराहा होते हुए भगवत दास घाट तिराहा होते हुए वीआईपी रोड पर आएंगे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 12वीं रवी-उल-अव्वल पर बदला रहेगा यातायात, तो इधर से जाएं….