नासिक में एक बस में आग लगने से 11 लोगों की मौत, PM ने जताया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में एक बस में आग लगने के कारण 11 लोगों की मृत्यु हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। नासिक बस दुर्घटना पर पुलिस आयुक्त …
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में एक बस में आग लगने के कारण 11 लोगों की मृत्यु हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। नासिक बस दुर्घटना पर पुलिस आयुक्त जयंत नाईकनवरे ने कहा कि आज सुबह 5:15 के करीब एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के कारण आग लग गई और उस आग में अभी तक 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज सुबह नासिक में हुई बस-ट्रक की टक्कर की घटना में घायल हुए लोगो से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि जो हादसा हुआ वो बहुत बड़ा और दुखद है। सुबह से ही ज़िला प्रशासन के साथ मेरा संपर्क था। इस घटना में 12 लोगों की मृत्यु हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अच्छी तरह से हो रहा है। नासिक मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 2 लाख रुपए देने का निर्णय सरकार ने लिया है। नासिक में जितने भी ऐसे स्थान हैं जहां बार-बार हादसे होते हैं, उसका कुछ उपाय करने के लिए मैंने निर्देश दिया है।
नासिक में बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने के समाचार से मुझे बहुत दुःख हुआ है। इस दुर्घटना में, अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2022
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each of the deceased due to the bus fire in Nashik. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 8, 2022
महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर हुई, जिससे बस के डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ और उसके अगले हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते 20 मिनट में बस धू-धूकर जल गई। हादसे में बस में सवार 11 लोग जिंदा जल गए। इनके अलावा, 38 यात्री जख्मी हुए हैं। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। दुर्घटना सुबह 4:30 बजे की है। ज्यादातर लोगों यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई।
या दुर्घटनेत मृत्युमुखी पडलेल्या नागरिकांच्या नातेवाईकांना ५ लाख रुपयांची मदत शासनाच्या वतीने जाहीर करण्यात आली आहे. तसेच जखमींवर शासकीय खर्चाने उपचार करण्यात येत आहेत.
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 8, 2022
45 से 50 लोग सवार थे
हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका के पास हुआ। बस चिंतामणि ट्रेवल्स की थी। इसमें 45-50 लोग सवार थे। पुलिस उपायुक्त अमोल तांबे ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कहा है कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा जनहानि बस के अगले हिस्से में हुई। सुबह का समय होने के कारण ज्यादातर यात्री सो रहे थे, इसलिए उन्हें भागने का मौका नही मिल सका। मरने वालों में बस का ड्राइवर और कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। घायलों को फ्री में इलाज करवाया जाएगा। शिंदे ने कहा- 3 लोगों को प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे को गंभीरता से लिया जाएगा और इसकी जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें : फिर गुजरात दौरे पर जाएंगे PM मोदी, 2890 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास