बरेली: परसाखेड़ा में कोका कोला प्लांट में देर रात तक दस्तावेज खंगालती रहीं आयकर टीम

बरेली: परसाखेड़ा में कोका कोला प्लांट में देर रात तक दस्तावेज खंगालती रहीं आयकर टीम

बरेली/सीबीगंज,अमृत विचार। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित शीतल पेय बनाने वाली बृंदावन बेवरेजेस (कोका कोला) प्लांट में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक जारी रही। 15 घंटे से लगातार आयकर अधिकारी प्लांट के अंदर ही कंप्यूटर समेत अन्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं। फैक्ट्री के मुख्य गेट समेत अन्य …

बरेली/सीबीगंज,अमृत विचार। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित शीतल पेय बनाने वाली बृंदावन बेवरेजेस (कोका कोला) प्लांट में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक जारी रही। 15 घंटे से लगातार आयकर अधिकारी प्लांट के अंदर ही कंप्यूटर समेत अन्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

फैक्ट्री के मुख्य गेट समेत अन्य स्थानों पर पीएसी और पुलिस कर्मी तैनात हैं। सभी गेट बंद होने से आवाजाही बंद रही। सुबह रोज की तरह बड़ी संख्या में कर्मचारी गेट पर पहुंचे तो मुख्य गेट बंद और पुलिस का पहरा देख सकपका गए। साथियों से पूछने पर उन्हें मालूम हुआ कि आयकर की छापेमारी चल रही है।

परसाखेड़ा रोड नंबर 4 स्थित कोका कोला कंपनी के प्लांट पर आयकर अधिकारी दर्जनभर गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे। काफिले में ज्यादातर गाड़ियां निजी शामिल थीं। फैक्ट्री के गेट पर तैनात गार्ड व कर्मचारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने सभी गेट बंद करा दिए। जानकारी होते ही कंपनी के जीएम मनोज कुमार, एचआर हेड अनिल सिंह प्लांट पहुंच गए।

साथ ही खातों से जुड़े कुछ अधिकारियों को भी कंपनी में बुला लिया गया। आयकर विभाग की टीम पूरे दिन कंपनी के दस्तावेज खंगालने में जुटी रही। सूत्रों ने बताया कि टीम ने कंप्यूटर की कई हार्ड डिस्क व अभिलेख को कब्जे में ले लिया है।

आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई की खबर परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को लगी तो वे भी चौकन्ने हो गए। वहीं, इस मामले में स्थानीय आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। सिर्फ इतना कहा कि छापेमारी की कार्रवाई दिल्ली से पहुंची टीमें कर रही हैं। उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

आयकर टीम के छापे के बाद अन्य फैक्ट्रियों में मची खलबली

बृंदावन बेवरेजेस कोकाकोला पर आयकर विभाग की टीम के छापे मारने के बाद परसाखेड़ा के स्थित कई बड़ी कंपनियों में खलबली मची हुई है। कई बड़े उद्यमी अपने रिकॉर्ड दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। शहर के कई बड़े उद्यमी दिनभर कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए एक दूसरे को फोन करते रहे।

उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में होती है शीतल पेय की सप्लाई

परसाखेड़ा में कोका कोला की बड़ी फैक्ट्री है। यहां से उत्तराखंड समेत आसपास के जिलों में माल सप्लाई किया जाता है। फैक्ट्री परिसर में शीतल पेय माजा, थमसअप, कोका कोला, स्प्राइड, फेंटा, लिम्का, निंबूजा किनले (पानी) का भी उत्पाद किया जाता है।

आयकर विभाग की टीम का सर्वे अभी जारी है, टीम के साथ कंपनी पूरा सहयोग कर रही है, सर्वे खत्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। – मनोज कुमार चौधरी, जनरल मैनेजर, बृंदावन बेवरेजस कोकाकोला

ये भी पढ़ें – बरेली: धमाके वाली ई-बस कंपनी के जिम्मेदारों को किया सिटी मजिस्ट्रेट ने तलब

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह