फतेहपुर में बारिश के चलते गिरी दीवार, दो की मौत

फतेहपुर, अमृत विचार। जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश लोगों के ऊपर आफत बनकर टूट रही है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के बडनपुर गांव में बारिश की वजह से मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे में तीन साल के भतीजे की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चाचा …
फतेहपुर, अमृत विचार। जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश लोगों के ऊपर आफत बनकर टूट रही है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के बडनपुर गांव में बारिश की वजह से मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे में तीन साल के भतीजे की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चाचा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिय।
बता दे कि मृतक लवकुश अपने तीन साल के भतीजे प्रीत को लेकर दुकान सामान लेने के लिए गया था, और दुकान से सामान लेकर वापस लौट ही रहा था कि तभी बारिश की वजह से पूरी तरीके से भीग चुकी मकान की दीवार सड़क की तरफ भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे में दो लोगों की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-बरेली: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नहीं फेर सका मौसम पानी, खराब कोड को किया सही फिर हुआ मैच जारी