जालंधर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, मचा कोहराम

जालंधर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, मचा कोहराम

कानपुर देहात, अमृत विचार। कानपुर नगर से जालंधर पंजाब जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस मोहम्मदपुर गांव के पास हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जनपद औरैया निवासी तीन लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। शुक्रवार शाम को …

कानपुर देहात, अमृत विचार। कानपुर नगर से जालंधर पंजाब जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस मोहम्मदपुर गांव के पास हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जनपद औरैया निवासी तीन लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

शुक्रवार शाम को कानपुर नगर से करीब 40 यात्रियों को बैठाकर विजय ट्रैवल्स की बस वाया दिल्ली होते हुए जालंधर जा रही थी। तभी अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के समीप कानपुर-इटावा हाइवे पर बारिश के बीच तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोडकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में जनपद औरैया के दिबियापुर रोड निवासी राखी (37), यहीं के पडीन दरवाजा निवासी पूनम (45) व राजन लाल पाल (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीएम अकबरपुर भूमिका यादव, सीओ प्रभात कुमार व कोतवाल पीके शुक्ला ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। एसडीएम ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों में बैठाकर गंतव्य को भेज दिया गया है। हादसे का कारण पता नहीं चल सका है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-मिर्जापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा