लखनऊ: युवक ने विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

लखनऊ: युवक ने विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

लखनऊ। विधानभवन के सामने एक युवक ने शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचाया और समस्या सुनने के बाद हजरतगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। विधानभवन के सामने आत्मदाह के प्रयासों का मामला नहीं थम रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक युवक विधानभवन पहुंचा और खुद …

लखनऊ। विधानभवन के सामने एक युवक ने शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचाया और समस्या सुनने के बाद हजरतगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। विधानभवन के सामने आत्मदाह के प्रयासों का मामला नहीं थम रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को एक युवक विधानभवन पहुंचा और खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगा। इस बीच वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों व पुलिस बल ने पकड़ते हुए बचा लिया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मूलरूप अमेठी जनपद के ग्राम नारायणपुर पोस्ट संग्रामपुर का रहने वाला प्रेम शंकर है। दंबगों की प्रताड़ना और पुलिस से न्याय न मिलने के चलते आज वो आत्मदाह करने के लिए यहां पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने युवक को भरोसा दिलाया कि उसे न्याय जरुर मिलेगा और हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें:-खुदकुशी : विवाहिता ने आत्मदाह कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस