बरेली: पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 15 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद

बरेली: पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 15 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद

बरेली, अमृत विचार। थाना नवाबगंज पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल एक लैपटॉप बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। गुरुवार को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण रखने हेतु गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग …

बरेली, अमृत विचार। थाना नवाबगंज पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल एक लैपटॉप बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। गुरुवार को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण रखने हेतु गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बहोर नंगला रोड के पास कैलाश मान सरोवर स्वीमिंग पुल के सामने दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिये। जो अचानक पुलिस को देखकर सकपकाकर स्वीमिंग पुल की तरफ चलने लगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: विधवा महिला से दूसरे समुदाय के युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध, जान से मारने की दी धमकी

शक होने पर थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा इन व्यक्तियों पर शक होने पर दोनों व्यक्तियों को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर स्वीमिंग पुल से 30-35 कदम पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो चोरी के 15 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ। जिनमें से दो मोबाइल फोन चोरी होने का थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सन्दीप कश्यप और विनीत उर्फ गोगो बताया है। आरोपियों के पास से बरामद किए गए मोबाइल और लेपटॉप की कीमत 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आरएसएस कार्यकर्ता का अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार