बरेली: उर्स-ए-शराफती के पहले दिन दरगाह पर उमड़े जायरीन, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों के पहुंचे

बरेली: उर्स-ए-शराफती के पहले दिन दरगाह पर उमड़े जायरीन, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों के पहुंचे

बरेली, अमृत विचार। शाह मौलाना शराफत अली मियां के 55वें उर्स का आगाज बुधवार को हो गया। पहले दिन की शुरुआत फजर की नमाज के बाद कुराख्वानी से की गई। इसके बाद 8 बजे खानकाह पर फातिहाख्वानी हुई। इस मौके पर आस्ताने में सज्जादानशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां की सरपरस्ती में जिक्र-ए-अल्लाहू की महफिल सजी …

बरेली, अमृत विचार। शाह मौलाना शराफत अली मियां के 55वें उर्स का आगाज बुधवार को हो गया। पहले दिन की शुरुआत फजर की नमाज के बाद कुराख्वानी से की गई। इसके बाद 8 बजे खानकाह पर फातिहाख्वानी हुई। इस मौके पर आस्ताने में सज्जादानशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां की सरपरस्ती में जिक्र-ए-अल्लाहू की महफिल सजी जिसमें जायरीन ने सिलसिले के तरीके के मुताबिक काफी देर तक आलाह का जिक्र किया। मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि पहले दिन से ही देश भर से जायरीन की आमद का सिलसिला बढ़ा है। बुधवार को विमान के जरिए मुंबई के जायरीन का जत्था दोपहर 2:30 बजे बरेली पहुंचा।

ये भी पढ़ें – बरेली: रेलवे बिजली निर्माण विभाग के 6 कमरों को किया सील, पुराने रिकार्ड खंगाल रही हैं रेलवे की खुफिया टीमें

मुंबई से बरेली पूरा विमान जायरीन से भरा हुआ था। बरेली एयरपोर्ट पहुंचने पर जायरीन का स्वागत हुआ।एयरपोर्ट अधिकारियों व जिम्मेदारों को उर्स-ए-शराफती की मुबारक बाद पेश की गई। इसके अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र के जायरीन बड़ी तादाद में बरेली आ चुके हैं। आसपास के शहरों व गांव-कस्बों से पैदल चलकर जायरीन दरगाह पर पहुंच रहे हैं।

उर्स के पहले दिन मुरादाबाद के पाकवाडा, रामपुर शहर व आस-पास के गांव-कस्बों गनी नगर, सूरजपुर, नया गांव, शाहबाद, बरेली के अलीगंज, बिशारतगंज, कलान आदि जगहों से सकलैनी दीवाने चादरों का जुलूस लेकर पहुंचे। जगह-जगह चादरों के जुलूस का स्वागत हुआ। जिसमें खास तौर से मौलाना मुजाहिद सकलैनी, मोहम्मद अली सकलैनी, आले नबी सकलैनी, नसीर सकलैनी, शोएब सकलैनी, अरमान सकलैनी, नासिर सकलैनी, शाहरुख सकलैनी, फरीद सकलैनी, सलमान सकलैनी, सज्जाद सकलैनी, दानिश सकलैनी, फखरुद्दीन सकलैनी,परवेज सकलैनी, शाकिर सकलैनी आदि लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: मेयर और पूर्व विधायक की मौजूदगी में शस्त्र पूजन में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां