मोदी का ‘मिशन हिमाचल’: AIIMS बिलासपुर की दी सौगात, बोले- मैंने पहाड़ की रोटी खाई, मुझे इसका कर्ज चुकाना है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में AIIMS का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे। मोदी ने बिलासपुर की जनसभा में पहुंचकर चुनावी रणसिंघा (हिमाचल का पारंपरिक वाद्य यंत्र) बजाया। यहां PM ने …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में AIIMS का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे। मोदी ने बिलासपुर की जनसभा में पहुंचकर चुनावी रणसिंघा (हिमाचल का पारंपरिक वाद्य यंत्र) बजाया। यहां PM ने विपक्षी दलों की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले सिर्फ भूमिपूजन होता था। फिर वे भूल जाते थे। अब काम होता है। हमारी सरकार काम लटकाने में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा, हिमाचल वीरों की धरती है। मैंने यहां की रोटी खाई है। मुझे इसका कर्ज भी चुकाना है।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि एम्स बिलासपुर राष्ट्र को समर्पित होगा। यह क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेगा। इस अस्पताल का शिलान्यास भी मोदी द्वारा अक्टूबर 2017 में किया गया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
स्वस्थ भारत और खुशहाल भारत का सपना हो रहा साकार।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 1,470 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एम्स का उद्घाटन करेंगे।#DoubleEngine4Himachal pic.twitter.com/OYvg7aRhZn
— BJP (@BJP4India) October 5, 2022
I am glad that the AIIMS Bilaspur will be dedicated to the nation. It will ensure better healthcare facilities for people in the region.
Development works worth over Rs. 3650 crore spread across various sectors will either be inaugurated or their foundation stones would be laid. pic.twitter.com/y6huiUBBte— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2022
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि 3650 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न क्षेत्रों में फैले विकास कायों का या तो उद्घाटन किया जाएगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी। मोदी बाद में दोपहर करीब पौने एक बजे बिलासपुर के लुहनू मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
पीएम मोदी ने कहा कि आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं। देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान, एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है। मेरा सौभाग्य है कि विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के हजारों करोड़ रुपये के प्रोजक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है। आप सभी को, संपूर्ण देशवासियों को विजयादशमी के अवसर पर अनंत-अनंत शुभकामनाएं। ये पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए, अमृत काल में जिन ‘पंच प्राणों’ का संकल्प देश ने लिया है, उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं। देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान, एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है। जो हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है। वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद, जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से भी एक हिमाचल है। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है। हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ये पक्ष है मेडिकल टूरिज्म का। यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं। हिमाचल अवसरों का प्रदेश है। यहां बिजली पैदा होती है, फल-सब्जी के लिए उपजाऊ जमीन है और रोजगार के अनंत अवसर देने वाला पर्यटन यहां पर है।
BJP National President Shri @JPNadda speaks at the inauguration and foundation laying ceremony of various development projects in Bilaspur. #DoubleEngine4Himachal https://t.co/LfkWh18ilX
— BJP (@BJP4India) October 5, 2022
क्या बोले जेपी नड्डा ?
जेपी नड्डा ने कहा कि आज विजयादशमी के दिन पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को एक नहीं बल्कि अनेकों योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। मैं इस दिन पर आप सभी की ओर से और हिमाचल की तमाम बहनों-भाइयों की तरफ से मोदी जी अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं। अटल जी कहते थे कि वो पत्थर जो मैंने अटल टनल में लगाया है, वो पत्थर मेरे सीने पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अब हम बैठे हैं, अटल टनल रिकॉर्ड समय में बनेगा और वो उन्होंने करके दिखाया। कभी हिमालच की जनता ने सोचा था क्या कि बिलासपुर में एम्स खुलेगा? 3 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर एम्स का शिलान्यास किया था और आज 5 अक्टूबर 2022 को बिलासपुर एम्स जनता को समर्पित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी विश्व प्रसिद्ध कुल्लू दशहरे में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।
आपका देवभूमि हिमाचल में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।#DoubleEngine4Himachal pic.twitter.com/x6lieWoTCW
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 5, 2022
मोदी पिंजौर से नालागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर 1690 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली करीब 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब सवा तीन बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे।
PM Shri @narendramodi inaugrated AIIMS Bilaspur.#DoubleEngine4Himachal pic.twitter.com/Pnex1RliSi
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 5, 2022
PM Shri @narendramodi inaugurates AIIMS Bilaspur in Himachal Pradesh. #DoubleEngine4Himachal https://t.co/vki3EevxRr
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 5, 2022
ये भी पढ़ें : कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होने वाले देश के पहले पीएम होंगे मोदी, हिमाचल को देंगे बड़ी सौगात