अयोध्या: अय्यामे अजा का अंतिम जुलूस कल, तैयारियां पूरी
अयोध्या। अंजुमने असगरिया राठहवेली के तत्वावधान में अय्यामे अजा (मोहर्रम) का अंतिम जुलूस बुधवार को सुबह 8 बजे कोठापार्चा स्थित दरगाह से निकाला जायेगा। इसके पहले यहां मौलाना सैय्यद नदीम रजा जैदी मजलिस पढेगे। मजलिस के बाद स्थानीय अंजुमने इमामे जाफरिया, हुसैनिया, अब्बासिया, गुंचये मजलूमिया अपने-अपने अलम के साथ जुलूस में शामिल होकर चौक घंटाघर …
अयोध्या। अंजुमने असगरिया राठहवेली के तत्वावधान में अय्यामे अजा (मोहर्रम) का अंतिम जुलूस बुधवार को सुबह 8 बजे कोठापार्चा स्थित दरगाह से निकाला जायेगा। इसके पहले यहां मौलाना सैय्यद नदीम रजा जैदी मजलिस पढेगे। मजलिस के बाद स्थानीय अंजुमने इमामे जाफरिया, हुसैनिया, अब्बासिया, गुंचये मजलूमिया अपने-अपने अलम के साथ जुलूस में शामिल होकर चौक घंटाघर तक नौहाख्वानी व जंजीर एवं कमा से मातम करेंगी। जुलूस की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
चौक मस्जिद से मेहमान अंजुमने रिजविया कानपुर, अंजुमने अजादारे हुसैन बनारस, अंजुमने जैनुल एबा कदीम रायबरेली, अंजुमने हैदरिया मनिहारपुर सुलतानपुर, अंजुमने हुसैनिया जलालपुर, अंजुमने हैदरिया अब्दुलल्लापुर अकबरपुर चौक मस्जिद वक्फ हसन रजा खां से जुलूस में शरीक होंगी।
यह जुलूस मध्याह्न 12 बजे चौक घंटाघर से निकलकर चौकी चौकी चौराहा होता हुआ इमामबाड़ा राठहवेली रोड स्थित ढलान पर पहुंचेगा। यहां मौलाना सैय्यद अहमद अली आब्दी तकरीर करेंगे। इसके बाद सभी अंजुमने क्रम से नौहाख्वानी व सीनाजनी करेंगी। यह जुलूस देर शाम राठहवेली स्थित हसन मंजिल पर पहुंचकर खत्म होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अंजुमने असगरिया की बैठक हुई जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में में अंजुमन असगरिया के अध्यक्ष वजीर हैदर, सचिव इब्ने हसन शमशी, इमरान हैदर, सलमान हैदर पार्षद, आरिफ हुसैन, ताजियादार कमेटी के सयोजक असफाक हुसैन जिया, शमीम अहमद, अहमद मेंहदी जमाल, मुख्तार हैदर, महमूद, फिरोज आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान में मारे गए इस्लामिक स्टेट के दो आतंकी, दावा-जुलूस पर आत्मघाती हमले की बना रहे थे योजना