चित्रकूट : ग्रामोदय मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अवनीश अवस्थी

अमृत विचार, चित्रकूट। भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान में नौ से 12 अक्टूबर तक लगने वाले ग्रामोदय से राष्ट्रोदय मेले की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी चित्रकूट पहुंच गए। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं को देखा और आयोजकों से जानकारी ली। इस …
अमृत विचार, चित्रकूट। भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान में नौ से 12 अक्टूबर तक लगने वाले ग्रामोदय से राष्ट्रोदय मेले की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी चित्रकूट पहुंच गए।
उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं को देखा और आयोजकों से जानकारी ली। इस अवसर पर बांदा डीआईजी विपिन मिश्रा, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी साथ रहीं। मेले में सतना एवं चित्रकूट जिले के कई विभागों की प्रदर्शनी तथा एक जिला एक उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके अलावा देश की विरासत, प्रगति एवं विकास को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी। चर्चा यह भी है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी जिले के दौरे पर आ सकते हैं। उनके मुख्य सलाहकार के अचानक तीर्थक्षेत्र आने से भी इस संभावना को बल मिलता है। मेले में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उप्र के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आदि का आना पहले से तय हो चुका है।
यह भी पढ़ें:- गुंडा एक्ट के नियमों के तहत हो रही कार्रवाई- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी