पीलीभीत: जुर्माना वसूलते सिपाही का बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

पीलीभीत: जुर्माना वसूलते सिपाही का बनाया वीडियो और कर दिया वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई सिपाही की कथित तौर पर रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान कराकर एसपी ने गहनता से जांच कराई। जिसके बाद सिपाही को क्लीन चिट दे दी गई है। जांच में जुर्माना वसूलते हुए ली गई रकम का वीडियो बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने …

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई सिपाही की कथित तौर पर रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान कराकर एसपी ने गहनता से जांच कराई। जिसके बाद सिपाही को क्लीन चिट दे दी गई है। जांच में जुर्माना वसूलते हुए ली गई रकम का वीडियो बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए वायरल करने की बात सामने आई। इस पर सख्त एक्शन लेते हुए सुनगढ़ी थाने में सिपाही की ओर से दो सगे भाइयों को नामजद कर एफआईआर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नहर के पानी में डूबकर मर गए तीन हिरन, पीएम में कर दी पुष्टि

बता दें कि सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोक चालान के संबंध में बातचीत कर रहा था। बाइक का बीमे का कागजात न होने पर पहले दो हज़ार का चालान करने की बात चल रही थी और बाद में 500 रुपये देकर युवक चला गया था।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी से जोड़कर वायरल कर दिया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए एसपी दिनेश कुमार ने जांच कराई। जिसके बाद सिपाही पर लगाए गए आरोप गलत निकले। उधर, पुलिस की छवि धूमिल करने पर सुनगढ़ी थाने में यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल अमर पाल सिंह की ओर से धारा 186, 501 और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जिसमें न्यूरिया थाने के गुर्ज गौटिया गांव निवासी वाहन चालक राजेंद्र कुमार और उसके भाई रामूर्मि को नामजद किया गया है। जिसमें न्यूरिया थाने के गुर्ज गौटिया गांव निवासी वाहन चालक राजेंद्र कुमार और उसके भाई राममूर्ति को नामजद किया गया है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो आरोप गलत पाए गए हैं। पुलिस की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है— दिनेश कुमार, एसपी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

ताजा समाचार

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू
फिलिप ह्यूज को दसवीं बरसी पर किया गया याद, आंसू नहीं रोक पाए सीन एबॉट...गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी मौत
अस्पताल में नहीं खाली बेड, मरीजों को कर रहे रेफर, परेशान हो रहे मरीज
देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हो माफ, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन
Syed Mushtaq Ali Trophy : उर्व‍िल पटेल ने 28 गेंदों में जड़ा शतक, तोड़ा ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड...IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
नक्सली माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या, शव बरामद...15 लाख का था इनाम