सीमा सुरक्षा बल ने भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन पर की फायरिंग
जयपुर। सीमा सुरक्षा बल ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात सीमा पार से आये एक ड्रोन पर फायरिंग की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से गिराए गये पैकेट में साढ़े तीन किलो संदिग्ध हेरोइन है, जिसे सीमा सुरक्षा बल द्वारा श्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) …
जयपुर। सीमा सुरक्षा बल ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात सीमा पार से आये एक ड्रोन पर फायरिंग की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से गिराए गये पैकेट में साढ़े तीन किलो संदिग्ध हेरोइन है, जिसे सीमा सुरक्षा बल द्वारा श्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को सौंपा जायेगा।
उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात सीमा सुरक्षा बल से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल से प्राप्त सूचना के अनुसार भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पिलर नंबर 368-369 के बीच सीमा पार से आये ड्रोन को देखा गया। सीमा सुरक्षा ने उस पर गोली चलायी लेकिन ड्रोन संदिग्ध हेरोइन का पेकेट भारत की सीमा में गिरा कर वापस लौट गया।
ये भी पढ़ें – SC ने CBI से तलब किया केन्याई नागरिक को वापस लाने के लिए उठाये गये कदमों पर रिपोर्ट