रामपुर : धर्म परिवर्तन करने से किया इंकार तो आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़ित को धमकाया

रामपुर : धर्म परिवर्तन करने से किया इंकार तो आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़ित को धमकाया

भोट (रामपुर), अमृत विचार। धर्म परिवर्तन करने से इंकार करने पर आरोपी साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुस गया। घर में तोड़ फोड़ कर देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरापी व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के कुकरीखेड़ा गांव …

भोट (रामपुर), अमृत विचार। धर्म परिवर्तन करने से इंकार करने पर आरोपी साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुस गया। घर में तोड़ फोड़ कर देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरापी व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

क्षेत्र के कुकरीखेड़ा गांव निवासी दयाशंकर ने शुक्रवार को दर्ज कराई है। जिसमे कहा है कि गांव निवासी रहमत अली पिछले कई दिनों से उसे मुस्लिम बनाने के लिए दबाव बना रहा था। रहमत अली के घर पर बाहर से मुल्लाओं के आने पर वह उसे अपने घर पर बुला लेता है। मोटी रकम देने का लालच देकर धर्मपरिवर्तन करने को कहता है विरोध करने पर धमकता है। 26 सितंबर की सुबह आठ बजे आरोपी की पत्नी उसके घर पर आ गई। बोली की मेरे पति ने जो बात कही थी उसके बारे में क्या सोचा। मना करने पर वह वापस लौट गयी। थोड़ी ही देर बाद आरोपी लाठी डंडे लेकर कई लोगों के साथ घर में घुस गया। परिजनों के साथ मारपीट शुरूकर दी।

आरोप है कि घर में रखा कीमती सामान तोड़कर दिया। धमकी देने लगे कि हमारी बात नहीं मानी तो जान से मारकर सारी जमीन में कब्जाकर लेंगे। आरोपी जाते समय घर में रखी चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी ले गए। देवी देवताओं की मूर्तियों को भी खंडित कर दिया।

ये भी पढ़ें : रामपुर: आजम खां के ‘हमसफर रिसोर्ट’ पर पुलिस का छापा, कुछ नहीं लगा हाथ

ताजा समाचार

संभल: रोडवेज और निजी बस में जोरदार टक्कर, 49 यात्री घायल, शीशे तोड़कर निकाला बाहर
तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ किए जब्त
Lucknow Encounter: पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, मंचा, कारतूस और बाइक बरामद
डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती आज: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बाबा साहब की प्रेरणा से देश सामाजिक न्याय के लिए समर्पित
IPL 2025: LSG-CSK के बीच इकाना स्टेडियम में मैच आज, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
Mehul Choksi: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, पीएनबी लोन घोटाले का है आरोपी